Wednesday, February 3, 2021

अगर आज खरीदी Royal Enfield Meteor 350 तो कब होगी डिलीवरी, वेटिंग पीरियड सुनकर उड़ जाएंगे होश February 03, 2021 at 02:55AM

पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च हुई थी। इस बाइक को भारत में ग्राहकों का जबरदस्त साथ मिल रहा है। इस मोटरसाइकिल की मांग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस पर 5 महीने से भी ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। Meteor 350 पर मुंबई, चेन्नई, पुणे और बेंगलुरु पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। वहीं, दिल्ली में ग्राहकों को Meteor 350 की डिलीवरी के लिए पांच महीने से भी ज्यादा का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, वेटिंग पीरियड कितना ज्यादा होगा यह अलग-अलग वेरिएंट्स पर तय करता है। Meteor 350: कीमतें
  • Fireball वेरिएंट: 2.03 लाख रुपये
  • Stellar 2.09 लाख रुपये
  • Supernova 2.20 लाख रुपये
सभी दिल्ली ऑन रोड कीमतें हैं। Royal Enfield Meteor 350: परफॉर्मेंस Royal Enfield Meteor 350 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें G-सीरीज का 349 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 20.4 PS की मैक्सिमम पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। Meteor 350 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन (EFI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। Royal Enfield Meteor 350: सस्पेंशन और ब्रेक Royal Enfield Meteor 350 में 41 मिलीमीटर का फ्रंट फॉर्क्स टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्बर के साथ 6-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन मिलता है। इसके ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें, तो इसके फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें कंपनी की तरफ से डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है। Royal Enfield Meteor 350: फ्यूल क्षमता Royal Enfield की Meteor 350 में ग्राहकों को 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। Royal Enfield Meteor 350: कलर वेरिएंट्स Royal Enfield की Meteor 350 सात कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें फायरबॉल येलो, स्टेलर रेड, स्टेलर ब्लू, फायरबॉल रेड, स्टेलर ब्लैक, सुपरनोवा ब्राउन और सुपरनोवा ब्लू शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment