
नई दिल्ली एमजी मोटर इंडिया () ने जनवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखा है, जहां की गाड़ियों को ग्राहकों की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है। जनवरी 2021 में MG Motor ने कुल 3.602 वाहनों की बिक्री की। जनवरी 2020 के मुकाबले जनवरी 2021 में कंपनी की बिक्री में 15 फीसदी की साल दर साल बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले महीने, कंपनी ने अपने वार्षिक मेंटेनेंस प्रोग्राम के तहत हलोल प्रोडक्शन प्लांट को 11 दिनों के लिए बंद रखा था। इसके चलते कंपनी के प्रोडक्शन और सप्लाई दोनों ही प्रभावित हुए। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में भले ही बिक्री में बढ़त दर्ज की हो, लेकिन पिछले महीने की तुलना में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी घटी है। बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में अपने 4010 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री की थी। एमजी मोटर इंडिया भारतीय बाजार में अपनी Hector, Hector Plus (6 और 7 सीटर), ZS EV और Gloster जैसी कारों की बिक्री करती है।
No comments:
Post a Comment