नई दिल्ली Hyundai आधिकारिक तौर पर Alcazar 7 सीटर एसयूवी के ग्लोबल डेब्यू की घोषणा कर चुका है। कंपनी अगले कुछ दिनों में इस कार के ग्लोबल डेब्यू का आयोजन करेगी। कार का नया मॉडल 5 सीटर क्रेटा का लॉन्ग वील बेस वर्जन है। इन कारों से होगी टक्कर भारत में ह्यूंदै की इस कार की टक्कर Mahindra XUV500, और Plus जैसी कारों से होंगी। हालांकि Alcazar अपने इन सभी से छोटी हो सकती है। 6,7 सीटर ऑप्शन इस कार का ऑफिशल टीजर बताता है कि कार 7 सीटर एसयूवी होगी। हालांकि इससे पहले कुछ स्पाई इमेज भी सामने आई थीं जिसमें दावा किया गया था कि कार 6 सीटर ऑप्शन के साथ भी आ सकता है। कार 7 सीटर वर्जन बेंच टाइप सेकेंड रो सीट के साथ आएगी वहीं 6 सीटर मॉडल कैप्टन सीट्स के साथ आने वाला है। ये दमदार फीचर होंगे मौजूद यह एसयूवी फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ आ सकती है। Alcazar में Creta के मुकाबले ज्यादा बड़ा इंफोटेंटमेंट सिस्टम मौजूद होगा। इसके अलावा कार में लेदर अपहोल्स्ट्री भी दी जाएगी। इंजन और पावर इस कार को कंपनी दो इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। 138bhp पावर वाला 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 113bhp पावर वाला 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन। पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड DCT और डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक मिलेगा।
No comments:
Post a Comment