Saturday, February 27, 2021

देश में इन 10 स्कूटरों को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, धुंआधार हो रही इनकी खरीदारी February 26, 2021 at 09:30PM

नई दिल्ली। अगर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको साल के पहले महीने यानी कि जनवरी 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल जनवरी महीने में अगर टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की बात करें, तो इनके 4,21,517 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। जबकि, पिछले साल इसी महीने (जनवरी 2020) इनके कुल 4,00,437 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल जनवरी महीने में टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की बिक्री 5.26 फीसदी बढ़ी है। आज हम आपको देश में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों के नाम और इनकी बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 स्कूटर जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Honda Activa 2,11,660 यूनिट्स 2,34,749 यूनिट्स 9.84 फीसदी घटी बिक्री
2 TVS Jupiter 51,952 यूनिट्स 38,689 यूनिट्स 34.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Suzuki Access 45,475 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 16.70 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda Dio 28,914 यूनिट्स 32,651 यूनिट्स 11.45 फीसदी घटी बिक्री
5 TVS Ntorq 27,766 यूनिट्स 20,638 यूनिट्स 34.54 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 Hero Pleasure 18,603 यूनिट्स 4,239 यूनिट्स 338 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 Yamaha Ray-ZR 10,504 यूनिट्स 2,232 यूनिट्स 370 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Hero Destini 9,484 यूनिट्स 394 यूनिट्स 2307 फीसदी बढ़ी बिक्री
9 Suzuki Burgman 8,743 यूनिट्स 603 यूनिट्स 1349 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Yamaha Fascino 8,416 यूनिट्स 11,647 यूनिट्स 27 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में भी देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसके 2,11,660 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर रहा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों में Honda, Hero, Suzuki, Yamaha और TVS के 2-2 स्कूटर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment