Saturday, February 27, 2021

दोपहिया वाहन खरीदने से पहले जानें क्या है देश का मूड, पढ़ें टॉप-10 लिस्ट February 26, 2021 at 11:46PM

नई दिल्ली। आज हम आपको उन 10 दोपहिया वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हम आपको जनवरी 2021 के बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें मोटरसाइकिल और स्कूटर दोनों ही शामिल हैं। इसके अलावा इसमें मोपेड को भी शामिल किया गया है। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि जिस स्कूटर या मोटरसाइकिल को आप खरीदने की सोच रहे हैं, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...
नंबर टॉप-10 टू-व्हीलर जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Hero Splendor 2,25,382 यूनिट्स 2,22,578 यूनिट्स 1.26 फीसदी बढ़ी बिक्री
2 Honda Activa 2,11,660 यूनिट्स 2,34,749 यूनिट्स 9.84 फीसदी घटी बिक्री
3 Hero HF Deluxe 1,34,860 यूनिट्स 1,91,875 यूनिट्स 29.71 फीसदी घटी बिक्री
4 Honda CB Shine 1,16,222 यूनिट्स 66,832 यूनिट्स 73.90 फीसदी बढ़ी बिक्री
5 Bajaj Pulsar 97,580 यूनिट्स 68,354 यूनिट्स 42.76 फीसदी बढ़ी बिक्री
6 XL Moped 59,007 यूनिट्स 52,525 यूनिट्स 12.34 फीसदी बढ़ी बिक्री
7 TVS Jupiter 51,952 यूनिट्स 38,689 यूनिट्स 34.28 फीसदी बढ़ी बिक्री
8 Suzuki Access 45,475 यूनिट्स 54,595 यूनिट्स 16.70 फीसदी घटी बिक्री
9 Hero Passion 43,162 यूनिट्स 26,905 यूनिट्स 60.42 फीसदी बढ़ी बिक्री
10 Royal Enfield Classic 350 40,872 यूनिट्स 40,834 यूनिट्स 0.09 फीसदी बढ़ी बिक्री
Hero Splendorजनवरी 2021 में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन रहा, जिसके 2,25,382 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। वहीं, देश का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन और देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा, जिसके 2,11,660 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। टॉप-10 बेस्ट सेलिंग दोपहिया वाहनों में Hero के 3, Honda और TVS के 2-2, Bajaj, Royal Enfield और Suzuki के 1-1 टू-व्हीलर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment