Friday, February 19, 2021

Renault की सभी गाड़ियों में किसे सबसे ज्यादा पसंद कर रहे भारतीय ग्राहक? February 18, 2021 at 10:31AM

अगर रेनो (Renault) की कारें आपको पसंद हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको Renault की सभी कारों की जनवरी महीने में हुई बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको यह भी बताएंगे कि पिछले साल की तुलना में उस जनवरी इन कारों को भारतीय बाजार में कितना पसंद किया गया। इसके बाद आप यह जान सकेंगे कि Renault की जो कार आपको पसंद है, उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर... पिछले साल की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई जनवरी 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,082 यूनिट्स 4,119 यूनिट्स 1 फीसदी घटी बिक्री
2 Renault Kwid 3,791 यूनिट्स 3,281 यूनिट्स 16 फीसदी बढ़ी बिक्री
3 Renault Duster 336 यूनिट्स 405 यूनिट्स 17 फीसदी घटी बिक्री
पिछले महीने की तुलना में कैसी रही कारों की बिक्री
नंबर रेनो की कारें जनवरी 2021 में कितनी बिक्री हुई दिसंबर 2020 में कितनी बिक्री हुई थी बिक्री में कितना अंतर आया
1 Renault Triber 4,082 यूनिट्स 4,971 यूनिट्स 18 फीसदी घटी बिक्री
2 Renault Kwid 3,791 यूनिट्स 4,335 यूनिट्स 13 फीसदी घटी बिक्री
3 Renault Duster 336 यूनिट्स 494 यूनिट्स 32 फीसदी घटी बिक्री
जनवरी 2021 में रेनो की कारों के कुल 8,209 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। जबकि, जनवरी 2020 में कुल 7,805 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर महीने की तुलना में रेनो की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि दिसंबर 2020 में रेनो की 9,800 कारों की भारतीय बाजार में बिक्री हुई थी।

No comments:

Post a Comment