Friday, February 19, 2021

मोदी सरकार के मंत्री का ऐलान: अगले 15 दिनों के अंदर भारत में लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर February 19, 2021 at 01:26AM

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अभी हाल ही में देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया था, जिसके बाद अब उन्होंने नए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को लेकर घोषणा की है। दरअसल, Go Electric कैंपेन के लॉन्च के दौरान उन्होंने कहा, “मैं अगले 15 दिनों में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च करूंगा”। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। इसके अलावा उन्होंने ट्रैक्टर से जुड़ी किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं किया। ऐसे में नया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कैसा होगा और उसमें क्या होगा, इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा। भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर इससे पहले Sonalika ने पिछले साल दिसंबर महीने में भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 5.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में भारतीय बाजार में उतारा था। टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) नाम से लॉन्च इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर में लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को यूरोप में डिजाइन किया गया है। Tiger Electric एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। इसकी टॉप स्पीड 24.93 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें IP67 कम्प्लायंट वाली 25.5 किलोवॉट नेचुरल कूलिंग कॉम्पैक्ट बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे रेगुलर होम चार्जिंग की मदद से 10 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं, फास्ट चार्जिंग की मदद से ग्राहक इसे महज 4 घंटे में चार्ज कर सकते हैं। भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुछ दिनों पहले देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च किया। इस ट्रैक्टर को रावमैट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टॉमासेटो ऐशिल इंडिया की साझेदारी में बनाया गया है। खास बात यह है कि इस रेट्रोफिटेड सीएनजी ट्रैक्टर को डीजल इंजन वाले ट्रैक्टर से बनाया गया है। सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर से किसानों की लागत कम होगी, जहां वो हर साल 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment