Friday, February 19, 2021

Honda CB350 RS या 2021 Benelli Imperiale 400: कौन है सबसे धांसू बाइक, पढ़ें कम्पेरिजन February 19, 2021 at 06:41PM

नई दिल्ली। हाल ही में लॉन्च हुई है। इसकी बिक्री होंडा के बिगबिंग नेटवर्क पर हो रही है, जो होंडा का प्रीमियम डीलरशिप चैन है। भारतीय बाजार में Honda CB350 RS का 2021 Jawa Forty Two से सीधा और कड़ा मुकाबला है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं, जहां हम आपको इनकी कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Honda CB350 RS में पावर के लिए 348.36 सीसी, 4-स्ट्रोक, SI, बीएस6 इंजन दिया गया है।
  • में ताकत के लिए 374 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
  • Honda CB350 RS का इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • Benelli Imperiale 400 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका इंजन 6,000 आरपीएम पर 20.71 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,500 आरपीएम पर 29 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Honda CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • Benelli Imperiale 400 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, रियर में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के फ्रंट में 41 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेक
  • Honda CB350 RS के फ्रंट में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, इसके रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एबीएस फीचर दिया गया है।
  • Benelli Imperiale 400 के पहियो में डिस्क ब्रेक्स के साथ स्टैंडर्ड डुअल एबीएस फीचर्स दिए गए हैं
कीमत
  • Honda CB350 RS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,96,000 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 1,98,000 रुपये पर जाती है।
  • 2021 Benelli Imperiale 400 की एक्स-शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment