Monday, February 1, 2021

भारतीय बाजार में फ्रेंच कार Citroen C5 Aircross की एंट्री, डीटेल February 01, 2021 at 08:11PM

नई दिल्ली फ्रेंच कंपनी Citroen ने अपनी C5 Aircross भारत में पेश कर दी है। इस कार का ऑफिशल लॉन्च मार्च 2021 में होगा। इस कार का प्रॉडक्शन भी भारत में शुरू हो चुका है। भारत में इस कार को सेगमेंट में कड़ी टक्कर मिलेगी। इन कारों से होगी टक्कर भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार की टक्कर Hyundai Tucson और Jeep Compass से होगी। शुरुआती दौर में यह कार CKD यानी कम्प्लीटली नॉक डाउन यूनिट्स के तौर पर इंपोर्ट की जाएगी। कितनी होगी कीमत ? इस फ्रेंच कार की कीमत का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है मगर माना जा रहा है कि इस कार की कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है। यह कार एक फुली लोडेड सिंगल वेरियंट में आने वाली है। इंजन और पावर C5 एयरक्रॉस में पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 180bhp की टॉप पावर जेनेरेट करता है। कार में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है। का पिछले साल तमिलनाडु के तिरुवल्लूर स्थित प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हुआ था। दरअसल, इसे भारत में असेंबल किया जा रहा है और इसके पार्ट्स बाहर से आ रहे हैं। सिट्रोएन ने अपनी पहली एसयूवी को भारत के 10 प्रमुख शहरों में बेचने का प्लान बनाया है और इसके लिए La Maison Citroen कॉन्सेप्ट पर इन शहरों में शोरूम खोले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment