Friday, February 26, 2021

इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल February 26, 2021 at 06:41PM

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें कार, बाइक, इलेक्ट्रिक रिक्शा से लेकर हेलमेट तक शामिल हैं।


इस सप्ताह भारत में हुए ये 5 बड़े लॉन्च, कार और बाइक से लेकर हेलमेट तक हैं इनमें शामिल

इस सप्ताह भारतीय बाजार में कई बड़े लॉन्च हुए। इनमें STUDDS Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट, Bajaj Pulsar 180 बाइक, 2021 Tata Safari एसयूवी , Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा और BMW R 18 Classic First Edition फ्लैशिप मोटरसाइकिल शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी बड़े लॉन्च के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...



Ninja Elite Super D4 Decor
Ninja Elite Super D4 Decor

STUDDS ने भारतीय बाजार में इस सप्ताह अपना Ninja Elite Super D4 Decor हेलमेट लॉन्च किया। Ninja Elite Super D4 Decor एक फ्लिप अप-फिल फेस हेलमेट है। इसका आउटर शेल काफी मजबूत है। इसका एयरोडायनेमिक शेप तेज रफ्तार पर हेलमेट को प्रेशर से बचाता है। कंपनी ने इस हेलमेट को पांच बेसिक साइज में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस हेलमेट को ग्लॉस और मैट फिनिश में लॉन्च किया है।

Ninja Elite Super D4 Decor की कीमत 1,595 रुपये है।



Bajaj Pulsar 180
Bajaj Pulsar 180

Bajaj Pulsar 180 में 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।



2021 Tata Safari
2021 Tata Safari

2021 Tata Safari में 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 3,750 आरपीएम पर 168 PS की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट का विकल्प मिलता है।

2021 Tata Safari की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 21.45 लाख रुपये तक जाती है।



Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra
Piaggio Ape E-City और Ape E-Xtra

Piaggio ने इस सप्ताह भारत में Ape E-City और Ape E-Xtra इलेक्ट्रिक रिक्शा को लॉन्च किया। Ape E-City FX में 45 kmph की टॉप स्पीड दी गई है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। वहीं, नए Ape E-Xtra FX इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 kmph की टॉप स्पीड मिलती है। यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।

Ape e-City FX की एक्स-शोरूम (केरल को छोड़ कर) कीमत 2.84 लाख है। वहीं, Ape E-Xtra FX की कीमत 3.12 लाख रुपये है।



BMW R 18 Classic First Edition
BMW R 18 Classic First Edition

BMW R 18 Classic First Edition इस सप्ताह भारत में लॉन्च हुई। यह BMW R 18 क्रूजर सेगमेंट में कंपनी की दूसरी मोटरसाइकिल है। इसकी कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के जरिए बिक्री होगी। इसमें 1,802 सीसी, एयर-कूल्ड बिग बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 आरपीएम पर 91 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,000 से 4,000 आरपीएम पर 158 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसका इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया इसे 24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।




No comments:

Post a Comment