Friday, February 26, 2021

2021 Bajaj Pulsar 180 या TVS Apache RTR 180 में किसे खरीदें? पढ़ें कम्पेरिजन February 26, 2021 at 12:31AM

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में नई Bajaj Pulsar 180 हाल ही में लॉन्च हुई है। साल 2019 में इसकी बिक्री बंद हो गई थी, लेकिन अब दो साल बाद एक बार फिर से इस मोटरसाइकिल ने वापसी की है। भारत में इसका सीधा और कड़ा मुकाबला TVS Apache RTR 180 से है। आज हम इन दोनों ही मोटरसाइकिलों का कम्पेरिजन करने जा रहे हैं, जहां हम इनके सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं एक नजर... इंजन
  • Bajaj Pulsar 180 में पावर के लिए 178.6 सीसी,4-स्ट्रोक, SOHC 2-वाल्व, एयर कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला DTS-i Fi इंजन दिया है।
  • TVS Apache RTR 180 में पावर के लिए 177.4 सीसी, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, ऑयल कूल्ड, बीएस6 कम्प्लायंट वाला SI इंजन दिया है।
परफॉर्मेंस
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 15.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन
  • Bajaj Pulsar 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • TVS Apache RTR 180 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
डायमेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 की लंबाई 2035 मिलीमीटर, चौड़ाई 765 मिलीमीटर और ऊंचाई 1115 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है।
  • TVS Apache RTR 180 की लंबाई 2085 मिलीमीटर, चौड़ाई 730 मिलीमीटर और ऊंचाई 1105 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1300 मिलीमीटर है। इसकी सैडल हाइट 790 मिलीमीटर है।
सस्पेंशन
  • Bajaj Pulsar 180 के फ्रंट में एंटी फ्रिक्शन ब्रश के साथ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स शॉक के साथ 5-वे अडजस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इनवर्टेड गैस फिल्ड शॉक दिया है।
ब्रेक
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 280 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
  • TVS Apache RTR 180 के फ्रंट में 270 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 200 मिलीमीटर का डिस्क या ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प मिलता है। सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस फीचर दिया गया है।
फ्यूल क्षमता
  • Bajaj Pulsar 180 में 15 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 151 किलोग्राम है।
  • TVS Apache RTR 180 में 12 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है। इसका कर्ब वजन 141 किलोग्राम है।
कीमत
  • Bajaj Pulsar 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपये है।
  • TVS Apache RTR 180 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,08,270 रुपये है।

No comments:

Post a Comment