Friday, January 8, 2021

आ रही टाटा की धांसू कार, पहले से ज्यादा दमदार होगा इंजन January 08, 2021 at 01:20AM

नई दिल्ली नए साल की शुरुआत अपनी 2021 iTurbo के साथ करेगा। कंपनी 13 जनवरी को इस कार से पर्दा उठाएगी। अब इस कार के बारे में कई नई जानकारियां सामने आई हैं। नई अल्ट्रॉज में 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। साथ ही नई अल्ट्रॉज पहले के मुकाबले काफी पावरफुल होगी। 28 फीसदी ज्यादा पावरफुल नई टाटा अल्ट्रॉज मौजूदा मॉडल से 28 फीसदी तक ज्यादा पावरफुल होगी। वहीं नए मॉडल में 24 फीसदी टॉर्क भी ज्यादा होगा। यह कार नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ आने वाली है। पावर ऐंड परफॉर्मेंस नई अल्ट्रॉज में का नया इंजन 110PS पावर और 5,500rpm और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। कार 13 सेकेंड में 0 से 100kmpl तक स्पीड पकड़ सकती है। यह कार शुरु में 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आएगी। अभी 2 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध टाटा अल्ट्रॉज 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल, इन 2 इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स ने अगस्त 2020 में अल्ट्रॉज डीजल के बेस वेरियंट को छोड़कर Altroz लाइन-अप के प्राइसेज 16,000 रुपये तक बढ़ा दिए थे। अल्ट्रॉज का डीजल वेरियंट 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन से पावर्ड है। यह इंजन 4,000rpm पर 89bhp का पावर और 1,250-3,000rpm के बीच 200Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

No comments:

Post a Comment