Thursday, January 7, 2021

ताबड़तोड़ बिकीं टाटा की कारें, इस छोटी एसयूवी ने मचाया धमाल January 07, 2021 at 07:59PM

नई दिल्ली ने पिछले महीने यानी दिसंबर 2020 में कुल 53,430 यूनिट्स सेल की। पैसेंजर वीकल सेगमेंट में कंपनी ने 23,545 यूनिट्स सेल की। वहीं 2019 में यह आंकड़ा 12,785 यूनिट्स था। कोरोना वायरस पेंडैमिक को देखतो हुए यह आंकड़े काफी मायने रखते हैं। 84 फीसदी ज्यादा सेल टाटा ने अपनी सेल में 84 फीसदी की इयर ऑन इयर सेल दर्ज की। इसमें नेक्सॉन, टियागो और हैरियर जैसे मॉडल्स की सेल सबसे ज्यादा रही। इसमें सबसे ज्यादा योगदान का रहा। टाटा नेक्सॉन की बंपर सेल टाटा की पॉप्युलर कार टाटा नेक्सॉन ने तगड़ी सेल दर्ज की। कंपनी ने नेक्सॉन की 6,835 यूनिट्स दिसंबर 2020 में सेल की वहीं 2019 में यह आंकड़ा 4,350 यूनिट्स था। इस तरह नेक्सॉन दिसंबर 2020 में कंपनी का टॉप सेलिंग मॉडल रहा। वहीं टाटा अल्ट्रॉज ने की कुल 6,600 यूनिट्स सेल हुई। कंपनी की फेमस हैचबैक टाटा टिआगो की 6,066 यूनिट्स बिकीं। टॉप 3 में बरकरार टाटा ने पिछले महीने टॉप 5 कार ब्रैंड्स में अपना 3 स्थान बरकरार रखा। कंपनी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि टाटा अल्ट्रॉज iTurbo कंपनी की साल 2021 में पहली लॉन्च होने वाली कार होगी। 13 जनवरी को आ रही टाटा अल्ट्रॉज iTurbo कंपनी ने टाटा अल्ट्रॉज के iTurbo वेरियंट की लॉन्चिंग से भी पर्दा उठा दिया है। 13 जनवरी को कंपनी इस कार से पर्दा उठाएगी। यह कार 1.2L, 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है।

No comments:

Post a Comment