Friday, January 8, 2021

महंगी हुई Honda की क्लासिक लुक वाली बाइक, जानें अब कितनी है कीमत January 08, 2021 at 09:10PM

नई दिल्ली Honda Motorcycle & Scooter India () ने अपनी लेटेस्ट बाइक H'ness CB 350 मॉडर्न क्लासिक की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने यह बाइक सितंबर 2020 में लॉन्च की थी। इस बाइक को DLX और DLX Pro वेरियंट में लॉन्च किया गया था। कितनी बढ़ी कीमत ? इस बाइक को 1.85 लाख से 1.90 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया था। अब इस बाइक की कीमत 1.86 लाख रुपये से 1.92 लाख रुपये तक हो गई है। एक मॉडल की कीमत में 1500 रुपये वहीं दूसरे वेरियंट की कीमत 2500 रुपये बढ़ी है। होंडा की यह बाइक कई मॉडर्न फीचर्स से लैस है। बाइक में LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं। यह बाइक DLX और DLX Pro वेरियंट्स में उपलब्ध होगी। बाइक में सभी तरह के टेरेंस को ध्यान में रखते हुए हैंडलिंग डिजाइन की गई है। राइडर अपराइट बॉडी पोजीशन में भी आसानी से हैंडल रीच कर सकता है। इंजन और पावर होंडा की इस कार में 348.36cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 20.8bhp पावर और 30Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। होंडा की यह बाइक स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) जैसे आधुनिक फीचर्स से लैस है।

No comments:

Post a Comment