Tuesday, January 26, 2021

थोड़ा इंतजार, भारत में मारुति लॉन्च करेगी 3 धांसू एसयूवी January 26, 2021 at 12:14AM

नई दिल्ली भारत में कोविड 19 आउटब्रेक के बावजूद मारुति सुजुकी ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा करने में कामयाब रही। एंट्री लेवल कार सेगमेंट कंपनी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने नई कार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। यहां हम आपको मारुति की उन कारों के बारे में बताएंगे जो अगले 2 सालों में भारत में लॉन्च होंगी। नेक्स्ट जेनेरेशन विटारा ब्रेजा यह कंपनी की बेहद पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार के नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। यानी इस कार की लॉन्चिंग इस साल दिवाली से पहले हो जाएगी। मारुति सुजकी जिम्नी 5 डोर भारत में यह कंपनी की ऑफरोडर एसयूवी है जो 5 डोर के साथ आने वाली है। भारत में इस कार के 3 डोर वेरियंट का प्रॉडक्टशन शुरू हो चुका है। जिसका निर्यात दूसरे देशों में भी किया जा रहा है। मारुति-टोयोटा की मिड साइज एसयूवी मारुति और टोयोटा के जॉइंट वेंचर के तहत नई मिड साइज एसयूवी ला रही है। भारत में इस कार की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से होगी। कार का प्रॉडक्शन टोयोटा कंपनी के बिदाड़ी प्लांट में किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment