Wednesday, January 20, 2021

Skoda Rapid के Rider वेरिएंट की फिर शुरू हुई बिक्री, जानें कीमत और खासियतें January 20, 2021 at 05:39AM

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया () ने बड़ी खामोशी ने फिर अपनी Rapid सिडान के एंट्री-लेवल Rider वेरिएंट की भारत में दोबारा बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर यह वेरिएंट फिर से लिस्ट हो गया है। भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है। दरअसल पिछले साल दिसंबर में, भारी मांग को देखते हुए कंपनी ने सभी राइडर वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया था। यही कारण था कि कंपनी ने इसे कुछ दिनों के लिए वेबसाइट से भी हटा दिया था। Rider वेरिएंट के साथ अब कंपनी भारतीय बाजार में इसके 6 वेरिएंट्स की बिक्री कर रही है। इनमें Rider Plus, Ambition, Onyx, Style और Monte Carlo शामिल है। हालांकि, Rider वेरिएंट केवल मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। जबकि, दूसरे वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है। इसके Rider ट्रिम के मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये है, जो इसके Monte Carlo वेरिएंट पर 11.99 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 13.29 लाख रुपये तक जाती है। सिडान के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 108 bhp की मैक्सिमम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।

No comments:

Post a Comment