Monday, December 28, 2020

Maruti Suzuki भारत में जल्द लॉन्च करेगी ये 5 धांसू SUV MPV, फीचर्स की भरमार December 27, 2020 at 11:08PM

नई दिल्ली।भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले समय में 5 और धांसू कारें लॉन्च करने वाली हैं, जो कि Hatchback, Mid Size SUV और MPV सेगमेंट की हैं। इन कारों में New Generation Vitara Brezza, Maruti Suzuki Zimny, Maruti Suzuki ‌‌Baleno based Crossover के साथ ही एक नई मिड साइज एसयूवी और टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप में बन रही नई एमपीवी है। ये भी पढ़ें- इन कारों से मुकाबलाइस सभी नई कारों के जरिये मारुति सुजुकी मिड साइज एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट के साथ ही हैचबैक सेगमेंट में भी पूरी तरह छाना चाहती है और Kia Seltos, MG Hector, Hyundai Creta, Hyundai Venue, MG Gloster, Tata Harrier, Tata Nexon जैसी कारों के साथ ही Hyundai i20 और Tata Altroz जैसी हैचबैक कारों के सामने भी चुनौती पेश करना चाहती है। आइए, डीटेल रिपोर्ट में इन कारों की खासियत के साथ ही लॉन्च के बारे में भी जानते हैं। ये भी पढ़ें- New Generation Maruti Vitara Brezzaविटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी की बेहद पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी है, जिसकी बंपर बिक्री होती है। लेकिन बीते दिनों Kia Sonet जैसी कार के आने के बाद इसकी बिक्री काफी प्रभावित हुई है। अब मारुति सुजुकी इस कार को नए अवतार में पेश करने वाली है, जो कि नेक्स्ट जेनरेशन फीचर्स के साथ ही शानदार लुक में आएगी। मारुति सुजुकी इस कार को टोयोटा के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप करेगी। यह कार नए डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है। मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki jimnyमारुति सुजुकी की इस धांसू ऑफ रोडर कार का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। मारुति सुजुकी जिप्सी बंद होने के बाद कंपनी ने जब जिम्नी का प्रोडक्शन शुरू करने की घोषणा की तो जैसे लोगों की मुराद पूरी हो गई। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर की झलक इस साल ऑटो एक्सपो में दिखी थी, तब से लोगों में इसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है मारुति सुजुकी जिम्नी के 3 डोर ऑप्शन को अगले साल यानी 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं जिम्नी के 5 डोर ऑप्शन को साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस कॉम्पैक्ट ऑफ रोडर में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki Baleno Based Crossoverमारुति सुजुकी आने वाले समय में भारत में एक धांसू कार लॉन्च करेगी, जो कि टाटा नेक्सॉन समेत अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबला करेगी। यह कार मारुति की पॉप्युलर हैचबैक बलेनो पर बेस्ड होगी। हालांकि, यह ज्यादा पावरफुल होगी। मारुति सुजुकी की यह नई कार मिड साइज एसयूवी और हैचबैक सेगमेंट के बीच की कार होगी, जो कि बेहद जबरदस्त लुक, स्टाइल और फीचर्स के साथ होगी। इस कार को साल 2022 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले समय में इस कार की विशेषताओं के बारे में पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- Hyundai Creta को टक्कर देगी मारुति सुजुकी की ये एसयूवीमारुति सुजुकी जल्द ही भारत में एक धांसू मिड साइज एसयूवी लॉन्च करने वाली है, जो ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टाटा नेक्सॉन और एमजी हेक्टर समेत अन्य कारों से टक्कर लेगी। इसे मारुति-टोयोटा के संयुक्त प्रयास से डिवेपल किया जाएगा और इसका प्रोडक्शन कर्नाटक स्थित टोयोटा के प्लांट में किया जाएगा। Toyota के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप की जाने वाली इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ साल 2022 के सेकेंड हाफ में लॉन्च किए जाने की खबर है। ये भी पढ़ें- Maruti Toyota साथ मिलकर बनाएगी नई MPVभारत में मारुति सुजुकी और टोयोटा साथ मिलकर C-segment MPV बना रही है, जो कि Maruti Suzuki Ertiga और Toyota Innova Crysta के बीच की रेंज में होगी। इस कार को अगले साल जून-अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इस एमपीवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन हो सकता है। इस कार की महिंद्रा एक्सयूवी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी कारों से टक्कर होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment