Monday, December 28, 2020

Royal Enfield Himalayan 2021 नए लुक और स्मार्ट फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च December 28, 2020 at 12:19AM

नई दिल्ली।देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल यानी 2021 में अपनी बेहद पॉप्युलर एडवेंचर सेगमेंट की बाइक Royal Enfield Himalayan 2021 को नए अवतार में पेश करने वाली है। नई हिमालयन शानदार लुक और नए कलर के साथ ही स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आ रही है, जिसमें ट्रिपर नैविगेशन सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। हाल ही में को चेन्नै की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। नई हिमालयन में ऊपर से ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं दिखेंगे, लेकिन फीचर्स के मामले में इस बाइक में कई जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। ये भी पढ़ें- जबरदस्त फीचर्स2021 Royal Enfield Himalayan में कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च बाइक Meteor 350 की तरह स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। यानी आप अपने स्मार्टफोन से ऐप के जरिये बाइक को कनेक्ट कर सकते हैं और कुछ खास सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। खासकर ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के जरिये राइडर को हर मोड़ की जानकारी मिलती है। माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2021 के मार्च या अप्रैल में रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन को लॉन्च किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- इंजन और कीमतRoyal Enfield New Himalayan में पहले की तरह ही 411 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो कि 24.3bhp की पावर और 32Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ लॉन्च इस बाइक की भारत में कीमत फिलहाल 1.86 लाख रुपये से लेकर 1.91 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। रॉयल एनफील्ड की इस एडवेंचर बाइक का जबरदस्त क्रेज है और जो लोग बाइक से लंबी दूरी तय करना चाहते हैं, वह कम्फर्ट के लिए हिमालयन को जानते हैं। कंपनी ने बीते नवंबर में हिमालयन की 1550 यूनिट बेचीं, जो कि 95 फीसदी सालाना ग्रोथ के साथ है। भारत में एडवेंचर सेगमेंट की बाइक में KTM 250 और Bajaj Dominar 400 के साथ RE Himalayan का भी जलवा है। ये भी पढ़ें- आने वाली हैं कई धांसू बाइकरॉयल एनफील्ड अगले साल Next generation Classic 350 के साथ ही Interceptor 350 जैसी बाइक भी लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि वह अगले 7 वर्षों तक हर साल 4 नई बाइक लॉन्च करेगी, जो कि अलग-अलग सेगमेंट की होंगी। कंपनी इसके लिए देश-विदेशों में कैंपेन भी चलाने वाली है। साथ ही हाल के महीनों में विदेशों में भी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित हो रहे हैं, जिसके जरिये कंपनी अपना विस्तार करने की कोशिश में है। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment