Monday, December 28, 2020

साल 2020 में इन 10 नई कारों का रहा जलवा, फीचर्स और प्राइस देखें December 28, 2020 at 04:05AM

नई दिल्ली।साल 2020 अपने साथ कई अच्छी-बुरी यादें देकर जा रहा है। इस पूरे साल कोरोना का अलग-अलग सेक्टर पर काफी बुरा असर देखने को मिला, जिनमें ऑटोमोबाइल सेक्टर भी अहम हैं। महीनों प्रोडक्शन और डीलरशिप पर लॉकडाउन का असर दिखा, लेकिन इस साल अच्छी-अच्छी कारें लॉन्च हुई, जिनकी बंपर बिक्री हुई। इस साल Tata Altroz, Kia Sonet, Nissan Magnite, Tata Nexon EV, Toyota Urban Cruiser, All New Hyundai Creta, 2020 Honda City, New Gen Hyundai i20, New Mahindra Thar और Volkswagen T-Roc जैसी पॉप्युलर मिड साइड एसयूवी, हैचबैक और सिडैन कारें लॉन्च हुई। ये भी पढ़ें- भारत में इस साल जैसे ही लॉकडाउन का असर कम हुआ और शोरूम खुले, लोगों ने अपनी फेवरेट कारें खरीदने में कोताही नहीं की। जून के बाद तो कारों की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। कई कंपनियों ने अपनी पॉप्युलर कारों का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया तो कुछ नई कंपनियों ने किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाली कार लॉन्च की। इन कारों की कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के अंदर है। आइए, जानते हैं इन कारों की कीमत और फीचर्स समेत पूरी जानकारी। ये भी पढ़ें- Kia Sonetकिआ सॉनेट इस साल की नई और बेहतरीन कारों में से एक है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की भारत में कीमत फिलहाल 6.71 लाख से लेकर 12.99 लाख रुपये तक है। इन कार के सभी वेरियंट्स में फीचर्स की भरमार है, जिस वजह से इसकी बंपर बिक्री हो रही है। किआ सॉनेट को पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस धांसू कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- New Mahindra Tharमहिंद्रा एंड महिंद्रा के इस धांसू ऑफरोडर कॉम्पैक्ट एसयूवी नई महिंद्रा थार को लॉन्च ऑफ द ईयर माना जा सकता है, क्योंकि लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। महिंद्रा थार को भारत मं 11.90 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। ये भी पढ़ें- Tata Altrozटाटा मोटर्स ने इस साल हैचबैक सेगमेंट में धांसू कार टाटा अल्ट्रॉज लॉन्च की, जो कि एक प्रीमियम हैचबैक है। बेहतरीन डिजाइन और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये से लेकर 8.95 लाख तक है। पेट्रोल के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में लॉन्च यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। अगले महीने इस कार का टर्बो पेट्रोल वेरियंट लॉन्च होने वाला है। इस कार की हर महीने खूब बिक्री होती है। ये भी पढ़ें- Nissan Magnite निसान इंडिया ने बीते महीने भारत में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट लॉन्च कर हंगामा मचा दिया। निसान मैग्नाइट को महज 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये थी। निसान मैग्नाइट लॉन्च के महज 15 दिनों के अंदर 15,000 से ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो गई थी। इस धांसू कार की हैचबैक और सिडैन के साथ ही किया सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, ह्यूंदै वेन्यू समेत कई अन्य कारों से टक्कर है। ये भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiserटोयोटा ने मारुति सुजुकी से पार्टनरशिप के तहत इस साल भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर मिड साइज एसयूवी लॉन्च की थी, जो कि लुक और फीचर्स में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से मिलती जुलती है। टोयोटा ग्लांजा के बाद यह पार्टनरशिप में बनी टोयोटा-सुजुकी की दूसरी कार है। अर्बन क्रूजर को भारत में 8.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके टॉप मॉडल की कीमत 11.30 लाख रुपये हैं। पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Tata Nexon EVटाटा मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी टाटा नेक्सॉन का इलेक्ट्रिक वेरियंट Tata Nexon EV लॉन्च किया, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर 15.99 लाख रुपये है। यह भारत में फिलहाल लंबी रेंज वाली सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह कार 312 किलोमीटर तक चल सकती है। इस कार में 30.6 kWh की बैटरी लगी है, जो 129PS की पावर और 260Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ये भी पढ़ें- New Honda Cityहोंडा ने इस साल भारत में अपनी पॉप्युलर सिडैन होंडा सिटी का फिफ्थ जेनरेशन लॉन्च किया, जो लुक और फीचर्स के मामले में धांसू और अपग्रेडेड है। न्यू जेनरेशन होंडा सिटी को 10.90 लाख रुपये से लेकर 14.65 लाख रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ लॉन्च यह कार 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है। यह बेस्ट सेलिंग सिडैन कार मानी जाती है। ये भी पढ़ें- All New Hyundai Cretaह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी सबसे पॉप्युलर मिड साइज एसयूवी क्रेटा को नए अवतार में लॉन्च किया। नई ह्यूंदै क्रेटा बेहतक लुक और फीचर्स के साथ है, जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपये से लेकर 17.32 लाख रुपये तक है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। यह ह्यूंदै की बेस्ट सेलिंग कार है। ये भी पढ़ें- 2020 Hyundai i20ह्यूंदै मोटर्स ने इस साल अपनी पॉप्युलर हैचबैक आई20 को नए अवतार में पेश किया, जो कि अपग्रेडेड फीचर्स के साथ है। नई Hyundai i20 को 6.79 लाख रुपये से लेकर 11.32 लाख रुपये तक की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च इस कार में फीचर्स की भरमार है। ये भी पढ़ें- Volkswagen T-Rocफॉक्सवैगन ने इस साल भारत में एक धांसू कार Volkswagen T-Roc लॉन्च की है, जो कि मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की प्रीमियम कार है। इस कार को 19.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था। टर्बो पेट्रोल इंजन वाली यह कार 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के साथ है। यह कार कंप्लीटली बिल्ड यूनिट के रूप में है, ऐसे में पहली 1000 कार महज 40 दिनों के अंदर ही बिक गई थी। माना जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल फिर शुरू होगी। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment