Monday, December 14, 2020

नई टाटा अल्ट्रॉज की पहली झलक, कंपनी ने जारी किया विडियो टीजर December 13, 2020 at 09:02PM

नई दिल्ली ने अपनी प्रीमियम हैचबैक का नया विडियो टीजर जारी किया है। कंपनी ने इस टीजर को 'Your Santa Altroz' – 'Coming Soon' टैगलाइन के साथ पेश किया है। कंपनी कार नया मॉडल क्रिसमस के आस पास बाजार में उतारेगी। हालांकि टीजर से यह साफ नहीं होता कि यह कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरियंट है या स्पेशल एडिशन। कंपनी बीते काफी समय से अल्ट्रॉज के टर्बोचार्ज्ड वेरियंट की टेस्टिंग कर रही है। 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पावरफुल प्रीमियम हैचबैक में 1.2 लीटर क्षमता वाला पावरफुल टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 110bhp पावर और 140Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। यह मॉडल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। ऑनगोइंग मॉडल में इंजन और पावर फिलहाल अल्ट्रॉज 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन में आती है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है। 5 वेरियंट में आती है अल्ट्रॉज मारुति बलेनो और ह्यूंदै आई20 जैसी कारों की टक्कर में बाजार में उतारी गई टाटा अल्ट्रॉज 5 वेरियंट में आती है, जिनमें XE, XM, XT, XZ और XZ (O) शामिल हैं। कंपनी हर वेरियंट के लिए खास कस्टमाइजेशन पैकेज भी ऑफर करती है। इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपये है।

No comments:

Post a Comment