नई दिल्ली देश की सबसे पॉप्युलर ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही डीजल इंजन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है। कंपनी बीते काफी समय में भारतीय बाजार में डीजल इंजन वाली गाड़ियों की डिमांड की स्टडी कर रही है। BS6 लागू होने के बाद बंद किए डीजल इंजन कंपनी ने अप्रैल 2020 में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन का इस्तेमाल बंद कर सिर्फ पेट्रोल और CNG मोटर्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया था। अब कंपनी जल्द ही अपना फैसला बदल सकती है। कब तक होगी डीजल इंजन की वापसी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी डीजल इंजन के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में वापसी करेगी लेकिन इस बारे में कोई तय तारीख का ऐलान कंपनी की ओर से नहीं किया गया है। माना जा रहा कि कंपनी अगले साल यानी 2021 में डीजल इंजन को दोबारा इंट्रोड्यूस कर सकती है। इन मॉडल्स में इस्तेमाल होगा डीजल इंजन कंपनी 2021 में और लॉन्च करेगी। कंपनी इन दोनों मॉडल्स को डीजल इंजन के साथ भी ला सकती है। ये दोनों कंपनी की सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। नई एसयूवी की तैयारी में मारुति मारुति सुजुकी अपनी नेक्सा प्रॉडक्ट्स की रेंज बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपने कुछ नए मॉडल्स बाजार में उतारेगी। इसमें एक मिड साइज एसयूवी और एक प्रीमियम 7 सीटर MPV होगी। मारुति की नई कॉम्पैक्ट SUV टोयोटा की Raize SUV पर आधारित होगी। भारत में इस कार की टक्कर किआ सेल्टॉस और ह्यूंदै क्रेटा से होगी। कंपनी की नई C सेगमेंट MPV टोयोटा B560 पर आधारित होगी।
No comments:
Post a Comment