Monday, December 14, 2020

Honda ला रही CB सीरीज की धांसू बाइक All New Honda CB250, फीचर्स दमदार December 14, 2020 at 03:20AM

नई दिल्ली।टू व्हीलर यानी बाइक बनाने वाली जापान की पॉप्युलर कंपनी Honda आने वाले समय में CB सीरीज का विस्तार करते हुए अपनी पॉप्युलर बाइक CB250 को नए अवतार में पेश करने वाली है। लंबे समय से इस बाइक की मार्केट में अपनी अलग पहचान रही है, लेकिन अब नए लुक और फीचर्स के साथ आएगी, जो पहले से ज्यादा बोल्ड और पावरफुल होने वाली है। हाल ही में एक पेटेंट साइट से इस धांसू बाइक की डीटेल लीक हो गई और फिर इसकी खासियत के बारे में पता चला। ये भी पढ़ें- Honda CB400 SF से इंस्पायर्ड All New Honda CB250 में कंपनी की पावरफुल और बड़ी बाइक Honda CB400 SF के बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे कि फ्रेम, बॉडीवर्क समेत कई अन्य चीजें। यह बाइक मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आएगी। इस बाइक की व्हील, सीट्स और पीछे का हिस्सा Honda CB400 SF से काफी मेल खाता है। आने वाले समय में पता चलेगा कि नई होंडा सीबी250 को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। साथ ही इस बाइक के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिल पाएगी। ये भी पढ़ें- Honda H’ness CB350 मचा रही धमालहोंडा ने बीते दिनों क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए Honda H’ness CB350 नामक धांसू बाइक लॉन्च की थी। यह बाइक Royal Enfield Meteor 350 समेत अन्य कंपनियों की क्रूजर और स्पोर्ट्स बाइक से मुकाबला कर रही है और सेल के मामले में भी अच्छा कर रही है। भारत में होंडा हाईनेस सीबी350 को 1.85 लाख रुपये से लेकर 1.90 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च किया गया था। ये भी पढ़ें- फीचर्स शानदारHonda H’ness CB350 के इंजन और फीचर्स की बात करें तो 348cc की इस बाइक में एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.78bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 6 गियरबॉक्स के साथ है। फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, फुल एलईडी सेटअप, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर समेत ढेरों आकर्षक फीचर्स हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई होंडा सीबी250 में किस तरह के फीचर्स होंगे। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment