नई दिल्ली बाइक पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही 2021 KTM 125 लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। इस बाइक में विजुअल अपग्रेड के अलावा 200 Duke का फ्रेम मिलेगा। बाइक का डिजाइन काफी हद तक Duke 200 से इंस्पायंर्ड है। LED DRL के साथ ऐंगुलर हेडलैंप्स कंपनी इस बाइक के अपग्रेडेड मॉडल में LED DRL के साथ ऐंगुलर हेडलैंप्स, नए डिजाइन वाला फ्यूल टैंक और रियर सब-फ्रेम को दिखाता हुआ स्टायलिश टेलपीस भी ऑफर करने वाली है। दिखने में अब यह बाइक बिल्कुल 200 Duke जैसी लगेगी और देख कर इन दोनों को केवल कलर थीम और डीकैल्स के आधार पर ही पहचाना जा सकता है। बढ़ सकता है बाइक का कर्ब वेट बताया जा रहा है कि 2021 KTM 125 Duke में ड्यूक 200 का अपग्रेडेड चेसिस मिलेगा। यह एक स्टील ट्रेलिस यूनिट है जो रियर सब-फ्रेम में बोल्ट के साथ आता है। माना जा रहा है कि नए मॉडल में कंपनी बड़ा फ्यूल टैंक भी दे सकती है और इससे बाइक का कर्ब वेट 7 से 10 किलोग्राम तक बढ़ सकता है। 17 इंच के एलॉय वील्ज और सिंगल चैनल एबीएस बाइक में पहले की तरह ही WP इंवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक दिए जाए जाएंगे। इसके साथ ही नए मॉडल में मौजूदा 17 इंच वाले एलॉय वील्ज और फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे। भारत में कंपनी इस बाइक को सिंगल चैनल एबीएस के साथ लॉन्च करेगी। शुरू हुई बुकिंग कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इस बाइक में हेलोजेन हेडलाइट और इसके LED DRL 200 और 250 ड्यूक की तरह ही रहने वाले हैं। बाइक में मिलने वाली एलसीडी स्क्रीन ड्यूक 200 वाली ही होगी। 2021 KTM 125 Duke की बुकिंग शुरू हो चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर देगी।
No comments:
Post a Comment