नई दिल्ली महिंद्रा अगले साल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन XUV500 SUV को पेश लॉन्च करने वाली है। हाल में 2021 XUV500 SUV को एक हाइवे पर देखा गया है। हालांकि, इसमें गाड़ी के लुक के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया क्योंकि ग्राहकों की एक्साइंटमेंट को बरकरार रखने के लिए कंपनी ने इसे रैप किया हुआ था। यूट्यूब विडियो में दिखी झलक अपकमिंग XUV500 2021 के विडियो को एक निजी यूट्यूब चैनल ऑटोट्रेंड टीवी ने रिकॉर्ड करके अपलोड किया है। विडियो में कैमोफ्लाज रैपिंग के बावजूद महिंद्रा की इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी के अपग्रेडेड वेरियंट की हल्की झलक देखी जा सकती है। इसमें XUV500 2021 के एलईडी हेडलैंप्स और महिंद्रा की पॉप्युलर 7 स्लैट ग्रिल को देखा जा सकता है। पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल टचस्क्रीन रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा इस एसयूवी में खास तरह के डोर हैंडल्स ऑफर करने वाली है, जिसे अब तक किसी और भारतीय कार में नहीं देखा गया है। कार में प्रीमियम फीचर्स की लंबी लिस्ट होगी। इसमें पैनोरमिक सनरूफ और मर्सेडीज-बेंज कारों जैसा ड्यूल टचस्क्रीन भी शामिल है। अप्रगेडेड वर्जन में एलईडी हेडलैंप्स और टेल लैंप्स कुछ दिन पहले आए स्पाई शॉट्स में यह पता चल गया था कि XUV500 2021 में कंपनी नए डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, नए एलॉय वील्ज और रूफ रेल ऑफर करने वाली है। नया पेट्रोल और डीजल इंजन कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में नए पेट्रोल और डीजल इंजन को शोकेस किया था और XUV500 2021 इन्हीं के साथ आने वाली है। इनमें 2.2 लीटर का अपडेटेड mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का नया mStallion पेट्रोल इंजन शामिल है। 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नया पेट्रोल इंजन टर्बोचार्ज्ड होगा और यह 380Nm के टॉर्क के साथ 190HP की पावर देगा। दोनों नए इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ के साथ आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन भी ऑफर कर दे। 13 लाख रुपये के आसपास हो सकती है शुरुआती कीमत कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि यह 13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। वहीं, इसके ऑल वील ड्राइव डीजल टॉप-एंड ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 22 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
No comments:
Post a Comment