Wednesday, December 2, 2020

Kia Seltos को टक्कर देने आ रही Suzuki की यह धांसू कार, फीचर्स हैं जबरदस्त December 02, 2020 at 03:55AM

नई दिल्ली।जापान की कंपनी सुजुकी जल्द ही Next Generation Suzuki Vitara लॉन्च करने वाली है, जिसकी टक्कर किआ सेल्टॉस, ह्युंदै क्रेटा, ह्युंदै वेन्यू, Honda HR-V समेत अन्य मिड साइज एसयूवी से होगी। इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग बीते अक्टूबर में ही होनी थी, लेकिन कोविड संकट की वजह से यह कार लॉन्च नहीं हो सकी। अब माना जा रहा है कि नेक्स्ट जेनरेशन सुजुकी विटारा को अगले साल यानी 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और मिड 2021 में यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। ये भी पढ़ें- टोयोटा और सुजुकी की नई पेशकशसुजकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में नई सुजुकी विटारा बनेगी, जो कि पावर और फीचर्स के मामले में जबरदस्त होगी। मिड साइज एसयूवी Next Generation Suzuki Vitara को Toyota Raize के DNGA प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। यह कार भारत में बनी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तर्ज पर तैयार की गई है। हालांकि, नई सुजुकी विटारा में टोयोटा का भी पावर समाहित होगा, जिससे यह काफी धांसू हो गई है। सुजुकी लंबे समय से विटारा सीरीज की कारें बनाती आ रही हैं। ये भी पढ़ें- स्टाइलिश और पावरफुल इंजन के साथनई सुजुकी विटारा काफी स्टाइलिश होने के साथ ही साइज में भी बड़ी है। इसकी लंबाई 4.2 मीटर, चौड़ाई 1.7 मीटर और ऊंचाई 1.6 मीटर है। सुजुकी विटारा डिजाइन और फीचर्स के मामले में काफी अपडेटेड है और नए इंजन ऑप्शन के साथ है। सुजुकी विटारा में 1.4 लीटर का 4 बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 130bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये भी पढ़ें-

No comments:

Post a Comment