नई दिल्ली अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले 2 मॉडल्स का अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी Innova Cysta और Fortuner को नए अवतार में बाजार में उतारने जा रही है। ये दोनों ही कारें भारत समेत दुनिया भर में काफी पसंद की जाती हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक के लिए डीलरशिप्स स्तर पर बुकिंग शुरू हो गई है। कब होगी लॉन्च ? नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कब लॉन्च होगी इस संबंध में कंपनी ने कोई ऑफिशल तारीख तय नहीं की है। माना जा रहा है अगले साल की शुरुआत तक यह एसयूवी शोरूम्स तक पहुंच सकती है। आपको बता दें कंपनी ने इस कार को कुछ वक्त पहले थाईलैंड में पेश कर चुकी है जिसके बाद से ही भारत में इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार फैंस कर रहे हैं। बदल गया है लुक टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का फ्रंट लुक नया है। इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ रिडिजाइन्ड LED हेडलाइट्स, मेश-पैटर्न बड़ी ग्रिल, अलग डिजाइन का बंपर और नए डिजाइन के 18-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। पीछे की तरफ बड़ा बदलाव स्लिम लुक वाले एलईडी टेल-लाइट्स के रूप में हुआ है। टोयोटा ने Fortuner Legender नाम से इस एसयूवी का एक टॉप मॉडल पेश किया है, जो ज्यादा स्पोर्टी दिखती है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल से अलग स्प्लिट ग्रिल, LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ अलग फ्रंट बंपर, यूनीक पैटर्न वाले LED DRL के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। नई फॉर्च्यूनर के स्टैंडर्ड मॉडल के फ्रंट में जहां क्रोम है, Legender मॉडल में वहां ग्लॉस ब्लैक फिनिश है। इसके अलावा नई फॉर्च्यूनर का यह टॉप मॉडल 20-इंच अलॉय वील्ज, ड्यूल-टोन पेंट स्कीम और बूट-लिड (डिग्गी का दरवाजा) व रियर बंपर पर ज्यादा ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है।
No comments:
Post a Comment