Tuesday, October 6, 2020

Maruti की इस कार ने रचा इतिहास, रेकॉर्ड सेल में सबको पीछे छोड़ा October 05, 2020 at 11:10PM

नई दिल्ली Maruti Suzuki की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने सेल्स के मामले में नया इतिहास रच दिया है। कार ने सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल के आंकड़े को छुआ। कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

मारुति की इस पॉप्युलर कार को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह कार ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।


Maruti की इस कार ने रचा इतिहास, रेकॉर्ड सेल में सबको पीछे छोड़ा

नई दिल्ली

Maruti Suzuki की पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Vitara Brezza ने सेल्स के मामले में नया इतिहास रच दिया है। कार ने सबसे कम समय में 5.5 लाख सेल के आंकड़े को छुआ। कंपनी ने इस कार को साल 2016 में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।



​BS6 नॉर्म्स के चलते बंद हुआ डीजल इंजन वेरियंट
​BS6 नॉर्म्स के चलते बंद हुआ डीजल इंजन वेरियंट

मारुति की यह कार पहले डीजल इंजन के साथ आती थी। देश में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने कार डीजल इंजन वेरियंट बंद कर दिया। कार 1.3 लीटर DDis इंजन के साथ आती थी जो 89bhp पावर और 200Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।



​पेट्रोल इंजन के साथ आता है BS6 मॉडल
​पेट्रोल इंजन के साथ आता है BS6 मॉडल

अब 2020 Maruti Suzuki Vitara Brezza Facelift में 1.5 लीटर का K-सीरीज BS6 इंजन दिया गया है जो कि 6000 rpm पर 103.25 hp की पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस नए बीएस6 पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक के ऑप्शन में दिया गया है।



​5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
​5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध

मारुति की इस पॉप्युलर कार को आप 5 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Vitara Brezza ग्रेनाइट ग्रे, टॉर्क ग्रे, पर्ल आर्कटिक ग्रे, प्रीमियम सिल्वर और ऑटम ऑरेंज जैसे 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।




No comments:

Post a Comment