Tuesday, October 6, 2020

बजाज पल्सर बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी, देखें नई प्राइस लिस्ट October 06, 2020 at 03:21AM

नई दिल्ली.बजाज ऑटो ने अपने पॉप्युलर बाइक सेगमेंट पल्सर के लगभग सभी वैरिएंट्स की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बजाज पल्सर 125, पल्सर 150, पल्सर 150F, पल्सर 80F, पल्सर 220F, पल्सर NS160 और पल्सर NS200 की नई प्राइल लिस्ट जारी की गई है। बजाज ने अक्टूबर महीने में पल्सर सीरीज की बाइक्स के साथ ही डोमिनर की कीमतों में भी मामूली इजाफा किया है। बीते दिनों कंपनी ने पल्सर के शुरुआती मॉडल में 100 से ज्यादा और टॉप मॉडल में 1000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी। अब फिर से इन बाइक्स के रेट रिवाइज किए गए हैं। आइए, जानते हैं कि बजाज पल्सर 125 सीसी से लेकर बजाज पल्सर एनएस 200 समेत पल्सर सीरीज की अन्य बाइक्स की मौजूदा कीमतें कितनी हैं? ये भी पढ़ें- जानें नई कीमतेंबजाज पल्सर के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद बजाज Pulsar 125 Drum वैरिएंट की कीमत अब 72,122 रुपये हो गई है। वहीं Pulsar 125 Disc वैरिएंट की कीमत 76,922 रुपये है। Pulsar 125 Split Seat Drum वैरिएंट की कीमत 73,274 रुपये है। पल्सर 125 Split Seat Disc वैरिएंट की कीमत अब 80,218 रुपये हो गई है। वहीं पल्सर 150 Neon वैरिएंट की कीमत 92,627 रुपये है। पल्सर 150 सीसी बाइक की कीमत 99,584 रुपये है। वहीं पल्सर 150 Twin Disc वैरिएंट की कीमत 1,03,482 रुपये है। ये भी पढ़ें- टॉप मॉडल बाइक्स के भी रेट बढ़ेबजाज पल्सर के मिड रेंज और टॉप वैरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है, जिनमें Pulsar 180F Neon वैरिएंट की कीमत 1,13,018 रुपये और Pulsar 220F वैरिएंट की कीमत 1,23,245 रुपये है। Pulsar NS160 की कीमत अब 1,08,589 रुपये और पल्सर NS200 वैरिएंट की कीमत 1,31,219 रुपये हो गई है। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में बाइक्स की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली है। लॉकडाउन की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित होने के कारण पहले से ही बाइक्स की कीमतें बढ़ने लगी थीं, अब डिमांड ज्यादा होने से भी बजाज समेत अन्य कंपनियों की बाइक्स की कीमतें बढ़ी हैं।

No comments:

Post a Comment