Tuesday, September 1, 2020

बिकता रहेगा होंडा सिटी का 'पुराना' मॉडल, नए से ₹1.60 लाख है सस्ता August 31, 2020 at 11:14PM

नई दिल्ली। ने हाल ही में अपनी 5th जेनरेशन लॉन्च की थी। इसके लुक और फीचर्स में कुछ बदलाव किए गए थे, जिसके कारण कार की कीमत के मुकाबले थोड़ी ज्यादा हो गई थी। नई की कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होकर 14.65 लाख रुपये तक जाती है। हालांकि जो लोग कम कीमत वाली पुरानी होंडा सिटी लेना चाहते थे उनके लिए खुशखबरी है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने घोषणा की है कि कंपनी नई होंडा सिटी के साथ 4th जेनरेशन होंडा सिटी की बिक्री भी जारी रखेगी। ग्राहक कार को दो वेरियंट- V और SV में खरीद पाएंगे। 4th जेनरेशन होंडा सिटी में 1.5लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। होंडा का कहना है कि दोनों जेनरेशन के जरिए कंपनी ग्राहकों को एक वाइड रेंज ऑफर कर रही है। तो आइए जानते हैं कि इन वेरियंट्स की कीमत क्या रहेगी। क्या है कीमत 4th जेनरेशन होंडा सिटी के SV पेट्रोल (मैनुअल) वेरियंट की कीमत 9,29,900 रुपये और V पेट्रोल (मैनुअल) वेरियंट की कीमत 9,99,900 रुपये है। यह कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली की है। बता दें कि 4th जनरेशन Honda City ने भारत में जनवरी 2014 में लॉन्च होने के बाद से 3.5 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। खास बात है कि इस कार में भी 5वीं जेनरेशन की तरह बीएस6 कंप्लायंट इंजन ही दिया गया है। देखा जाए तो नई होंडा सिटी के बेस मॉडल से चौथी जेनरेशन वाली सिटी करीब 1.60 लाख रुपये सस्ती है। 5th जेनरेशन होंडा सिटी की खासियत नई होंडा सिटी तीन वेरिएंट में आती है- V, VX और ZX. नई होंडा सिटी में बीएस6 कंप्लायंट 1.5 लीटर iVTech पेट्रोल और 1.5 लीटर iDTech डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है, वहीं डीजल इंजन में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

No comments:

Post a Comment