Tuesday, September 1, 2020

Royal Enfield की नई Meteor 350 बाइक, इसी महीने हो सकती है लॉन्च September 01, 2020 at 01:06AM

नई दिल्ली। मशहूर बाइक निर्माता कंपनी जल्द ही 350 सीसी की नई बाइक लाने की तैयारी में है। कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया, हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी लॉन्चिंग इसी साल सितंबर के आखिरी हफ्ते (25 से 30 के बीच) में की जाएगी। नई बाइक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X का सक्सेसर मॉडल होगी जो तीन वेरियंट- फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में आएगा। नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी खास बात है कि रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 कंपनी की पहली बाइक होगी जिसमें स्टैंडर्ड रूप में ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, मशीन अलॉय वील्ज, क्रोम इंडिकेटर्स, विंड स्क्रीन और प्रीमियम सीट फिनिश सिर्फ टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। बाइक में 100/90-19 का फ्रंट और 140/70-17 टायर दिया जाएगा। इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर का रहेगा। नई बाइक में बेहतर इंजन परफॉर्मेंस और कम वाइब्रेशन मिलेंगे। इंजन की पावर और टॉर्क का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। वर्तमान बाइक 20bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। नए इंजन में इससे ज्यादा पावर मिल सकती है। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी का पहला प्रॉडक्शन मॉडल होगा जो बिल्कुल नए J1C0 प्लेटफॉर्म पर आएगा। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी अगले साल न्यू-जेनरेशन RE क्लासिक और बुलेट बाइक लेकर आएगी। के लुक में भी कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह थंडरबर्ड 350X से थोड़ी अलग दिखेगी। बाइक में नया सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जिसमें एक छोटी डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment