Wednesday, July 22, 2020

आ गई ह्यूंदै वेन्यू स्पोर्ट, जानें कीमत और खूबियां July 21, 2020 at 11:59PM

नई दिल्लीह्यूंदै मोटर इंडिया ने को इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) के साथ लॉन्च कर दिया। iMT का ऑप्शन 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ Venue के दो वेरियंट SX और SX(O) में दिया गया है। SX की कीमत 9.99 लाख और Venue iMT SX(O) की 11.08 लाख रुपये है। इसके साथ कंपनी ने Hyundai मॉडल भी बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 10.20 लाख से 11.52 लाख रुपये के बीच है। में नया इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन (iMT) 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है, जो 118 bhp की पावर और 172 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। iMT के अलावा यह इंजन पहले से 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। इसका मतलब अब इस इंजन के साथ तीन तरह के गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। क्या है iMT? पहले iMT, यानी इंटेलिजेंट मैन्युअल ट्रांसमिशन के बारे में समझते हैं। iMT एक 'दो-पेडल, क्लच-लेस सिस्टम' है, जिसे मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सेटअप का हाइब्रिड सिस्टम कहा जा सकता है। इस सिस्टम में भी ड्राइवर को कन्वेंशनल मैन्युअल गियरबॉक्स की तरह मैन्युअल तरीक से गियर बदलने पड़ते हैं, लेकिन इसमें गियर बदलने के दौरान क्लच पेडल की जरूरत नहीं होती। ह्यूंदै के अनुसार, iMT गियरबॉक्स टेक्नॉलजी गियर लीवर के साथ एक 'इंटेन्शन सेंसर' का यूज करती है। जब ड्राइवर गियर बदलने वाला होता है, तो सेंसर इसकी सूचना ट्रांसमिशन कंट्रोल यूनिट (TCU) को देता है। इसके बाद TCU क्लच प्लेट इंगेज और डिसइंगेज करने के लिए हाइड्रोलिक ऐक्चुएटर को सिग्नल देता है और ड्राइवर गियर बदलता है। ह्यूंदै मॉडल ह्यूंदै वेन्यू स्पोर्ट की बात करें, तो इसे तीन वेरियंट SX, SX(O) और SX+ में बाजार में उतारा गया है। वेन्यू स्पोर्ट में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन हैं। पेट्रोल इंजन का ऑप्शन तीनों वेरियंट में मिलेगा। इस इंजन के साथ वेन्यू स्पोर्ट के SX+ वेरियंट में 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और बाकी दोनों वेरियंट में नया iMT गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल इंजन का ऑप्शन वेन्यू स्पोर्ट के सिर्फ SX और SX(O) वेरियंट में ही मिलेगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। स्पोर्ट मॉडल का लुकवेन्यू एसयूवी के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले वेन्यू स्पोर्ट में कुछ स्टाइलिंग अपडेट किए गए हैं। इनमें ड्यूल टोन कलर स्कीम, स्पोर्ट बैजिंग, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रेड इंसर्ट के साथ ग्लॉसी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट के साथ डॉर्क ग्रे रूफ रेल्स और वील आर्च व बॉडी साइड मोल्डिंग पर रेड इंसर्ट्स शामिल हैं। कैबिन में क्या अलग?इंटीरियर की बात करें, तो इसमें डार्क ग्रे अपहोल्स्टी, स्पोर्टी मेटल पेडल्स, रेड स्टिचिंग के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, अपहोल्स्ट्री पर रेड स्टिचिंग/पाइपिंग और नॉब्स के लिए रेड ऐक्सेंट्स दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment