Wednesday, July 22, 2020

जावा पेरक की डिलिवरी शुरू, 10 हजार में बुकिंग July 22, 2020 at 08:06PM

नई दिल्लीJawa Motorcycles ने अपनी बहुप्रतीक्षित बॉबर बाइक की डिलिवरी शुरू कर दी। पहली बाइक हैदराबाद के एक कस्टमर को डिलिवर की गई है। इस फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक को पहली बार नवंबर 2018 में शोकेस किया गया था। इसके बाद नवंबर 2019 में यह बाइक लॉन्च हुई। BS6 Jawa Perak की डिलिवरी 1 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह बाइक की मैन्युफैक्चरिंग और डिलिवरी में देरी हुई। BS6 Jawa Perak की कीमत 1,94,500 रुपये है। पिछले साल लॉन्च किए गए मॉडल के मुकाबले में अब ज्यादा टॉर्क मिलता है। जावा मोटरसाइकल्स ने अपनी वेबसाइट पर बाइक के रिवाइज्ड टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स रिलीज किए हैं। जावा पेरक में 334cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 30bhp की पावर और 32.74Nm टॉर्क जेनरेट करता है। लॉन्चिंग के समय इस इंजन का टॉर्क 31Nm बताया गया था। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। क्लासिक बॉबर बाइक जावा पेरक देश में सबसे सस्ती फैक्ट्री-मेड (कंपनी की बनाई गई) बॉबर बाइक है। रेट्रो-थीम टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैम्प, सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटीग्रेटेड टेललाइट के साथ फ्लोटिंग सिंगल सीट, ब्लैक वायर स्पोक वील्ज, बार-एंड मिरर्स, छोटे फेंडर्स और स्लैश-कट एग्जॉस्ट इसे क्लासिक बॉबर बाइक का लुक देते हैं। सस्पेंशन और ब्रेकिंग पेरक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं।पेरक ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है। 10 हजार में कर सकते हैं बुकजावा पेरक को 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के लिए फाइनैंसिंग ऑफर भी पेश किए हैं। इसमें शुरुआती तीन महीने के लिए 50 पर्सेंट EMI और 100 पर्सेंट फाइनैंसिंग जैसे ऑफर शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment