Wednesday, July 8, 2020

सुजुकी जिक्सर बाइक्स हुईं महंगी, जानें नई कीमत July 08, 2020 at 03:32AM

नई दिल्ली और बाइक्स महंगी हो गई हैं। कंपनी ने इनकी कीमत 2,070 रुपये तक बढ़ा दी है। कीमत में इजाफे के बाद BS6 Gixxer का दाम अब 113,941 रुपये और BS6 Gixxer SF का दाम 123,940 रुपये हो गया है। वहीं, Gixxer SF MotoGP वेरियंट की कीमत 124,970 रुपये हो गई है। ने मार्च में इन बाइक्स का बीएस6 मॉडल लॉन्च किया था। तब 111,871 रुपये और जिक्सर एसएफ की 121,871 रुपये थी। वहीं, जिक्सर एसएफ मोटोजीपी एडिशन का दाम 122,900 रुपये था। ये कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम की हैं। पावर सुजुकी की इन दोनों बाइक में 155cc सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 13.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 13.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 वर्जन में इंजन का आउटपुट थोड़ा कम हुआ है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 14 bhp की पावर और 14 Nm टॉर्क जेनरेट करता था। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 160cc सेगमेंट की अन्य बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी कीमत में इजाफे के बाद अब जिक्सर और जिक्सर एसएफ बाइक्स 160cc सेगमेंट की अन्य प्रतिस्पर्धी बाइक्स के मुकाबले ज्यादा महंगी हो गई हैं। इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS160, TVS अपाचे RTR 160 4V, नई हीरो एक्सट्रीम 160R और बीएस6 होंडा X-Blade जैसी बाइक शामिल हैं। बता दें कि सुजुकी ने हाल में ऐक्सेस 125 और बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर्स की कीमत में क्रमश: 1,700 रुपये और 1,800 रुपये का इजाफा किया है।

No comments:

Post a Comment