Wednesday, July 8, 2020

टाटा की इलेक्ट्रिक कार का नया अवतार, जानें डीटेल July 07, 2020 at 10:41PM

नई दिल्लीटाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सिडैन Tata का नया मॉडल लाने की तैयारी में है। अपडेटेड () को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई लीक तस्वीरों में पहली बार कार बिना कवर के दिखी है, जिससे इसके काफी डीटेल सामने आए हैं। इलेक्ट्रिक टिगोर फेसलिफ्ट को इस साल के आखिर तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक टाटा टिगोर फेसलिफ्ट का लुक स्टैंडर्ड टिगोर फेसलिफ्ट (पेट्रोल मॉडल) की तरह होगा, जो इस साल जनवरी में लॉन्च हुई थी। अपडेटेड इलेक्ट्रिक टिगोर के फ्रंट में नई ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल के साथ शार्प नोज, ग्रिल के नीचे मोटी क्रोम पट्टी, अपडेटेड प्रोजेक्टर हेडलैम्प और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिलेंगी। इनके अलावा कार में चौड़े सेंट्रल एयरडैग के साथ नया बंपर और फॉगलैम्प के लिए स्टाइलिश हॉरिजॉन्टल हाउसिंग दी गई है। अपडेटेड मौजूदा मॉडल की तरह मल्टी-स्पोक अलॉय वील्ज के साथ आएगी, जबकि स्टैंडर्ड टिगोर (पेट्रोल मॉडल) में ड्यूल-टोन अलॉय वील्ज मिलते हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नई इलेक्ट्रिक टिगोर पर भी 'EV' का स्टिकर और पीछे की तरफ रिवाइज्ड रियर बंपर के साथ 'Tigor EV' की बैजिंग दी गई है। लीक तस्वीर में कैबिन की झलक एक लीक तस्वीर में अपडेटेड टिगोर ईवी के कैबिन की भी झलक मिलती है। इस तस्वीर से साफ हुआ है कि कार के इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। बैटरी और रेंजटिगोर ईवी फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला 21.5 kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 40 bhp की पावर और 105 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टिगोर ईवी का मौजूदा मॉडल एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर तक की रेंज देता है। अपडेटेड मॉडल में इससे ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है। इमेज

No comments:

Post a Comment