Wednesday, May 20, 2020

₹28 लाख की गजब बाइक, जबरदस्त है रफ्तार May 20, 2020 at 08:17PM

नई दिल्ली।इटली की MV Agusta अपनी शानदार लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक MV Agusta Rush 1000 का प्रॉडक्शन जून में शुरू करेगी। Rush 1000 को EICMA 2019 मोटरसाइकल शो में पेश किया गया था। यह बाइक MV Agusta Brutale 1000 पर आधारित है, लेकिन इसमें कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। यह काफी खास बाइक है, क्योंकि कंपनी ऐसी सिर्फ 300 मोटरसाइकल बनाएगी। आइए आपको इस धांसू बाइक के बारे में डीटेल में बताते हैं।

MV Agusta Rush 1000 बाइक में 998cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह इंजन 13,000 rpm पर 208 bhp की पावर और 11,000 rpm पर 116 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के साथ फैक्ट्री रेसिंग किट का ऑप्शन भी है, जिसमें आफ्टरमार्केट एससी प्रोजेक्ट एग्जॉस्ट और ईसीयू रीमैप शामिल हैं। इस रेसिंग किट से लैस होने के बाद बाइक का पावर बढ़कर 212hp हो जाएगा।

MV Agusta का दावा है कि लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक Rush 1000 की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है। बिना फ्यूल बाइक का वजन 185 किलोग्राम है।

Rush 1000 मोटरसाइकल शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, Bosch 9 Plus Race ABS, अप/डाउन क्विकशिफ्टर, वीली कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली ऐक्टिव Ohlins EC सस्पेंशन शामिल हैं। बाइक में स्पोर्ट, रेन, रेस और कस्टम नाम से चार राइडिंग मोड दिए गए हैं।


पढ़ें: मारुति, ह्यूंदै, महिंद्रा... इन कारों पर तगड़ी छूट

डिजाइन के मामले में रश 1000 काफी यूनीक मोटरसाइकल है। यह कंपनी की Brutale 1000 का ड्रैग-रेस इंस्पायर्ड वर्जन है। Brutale 1000 के मुकाबले इसकी डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन ये बदलाव रश 1000 को अलग लुक देने के लिए पर्याप्त हैं। विशेष रूप से डिजाइन की गई हेडलाइट, स्पोक्ड फ्रंट वील, नया 5-इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले, पैसेंजर सीट और एक्सक्लूसिव पेंट स्कीम जैसे बदलाव इसे यूनीक बनाते हैं।


पढ़ें: टोयोटा लाया नई SUV, तस्वीरों में देखें क्या खास

रश 1000 मोटरसाइकल की कीमत 34 हजार यूरो, यानी करीब 28.20 लाख रुपये है। वहीं, Brutale 1000 की कीमत 29,900 यूरो, यानी लगभग 24.83 लाख रुपये है, जिसके मुकाबले नई रश 1000 ज्यादा महंगी है। बता दें कि रश 1000 यूरो 4 मॉडल है, जिसका मतलब है कि आप इसे भारत में इम्पोर्ट और रजिस्टर नहीं करा पाएंगे।


पढ़ें: जल्द आ रहीं ये 3 शानदार कारें, जानें खास बातें


No comments:

Post a Comment