Wednesday, May 20, 2020

ह्यूंदै लाई नई वरना, जानें कीमत और खूबियां May 20, 2020 at 12:50AM

नई दिल्लीHyundai ने ऑफिशली नई Verna लॉन्च कर दी। की कीमत 9.30 लाख से 15.10 लाख रुपये के बीच है। नई Hyundai Verna चार वेरियंट लेवल और तीन इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। ऑफिशल लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने मार्च के आखिर में इस कार को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया था और कार की कीमत से फीचर्स तक की डीटेल का खुलासा कर दिया था। में ह्यूंदै की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले कार का लुक अलग है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जिनमें नई कैस्केडिंग क्रोम ग्रिल, नए एलईडी हेडलैम्प और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल शामिल हैं। इसके अलावा कार रिडिजाइन्ड फ्रंट बंपर, नए डायमंड-कट अलॉय वील्ज, नए आउट साइड रियर व्यू मिरर, सिल्वर डोर हैंडल, नए डिजाइन के एलईडी टेललैम्प, नए रियर बंपर और रिडिजाइन्ड बूट लिड (डिग्गी का दरवाजा) के साथ आई है। इंटीरियरवरना फेसलिफ्ट के 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल मॉडल के कैबिन का डिजाइन और लेआउट काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह है। इन मॉडल्स में ड्यूल-टोन ब्लैक-बेज इंटीरियर दिया गया है। हालांकि, टर्बो वेरियंट में अपहोस्ट्री पर रेड स्टिचिंग के साथ ब्लैक इंटीरियर दिया गया है, जैसा ग्रैंड आई10 नियोस और ह्यूंदै ऑरा में देखा जा चुका है। कार के सेंटर कंसोल और एसी वेंट्स की डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है। फीचर्सनई में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट की कार में पहली बार) फीचर दिए गए हैं। इनमें कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 10.67cm कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट ट्रंक, Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, ट्विन टिप मफलर डिजाइन, ईको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और लगेज नेट और हुक जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा कार में स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, सीट हाइट अजस्टर और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर भी मिलते हैं। कार में दी गई कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी में अलग-अलग कैटिगरी के तहत 45 फीचर्स मिलते हैं। इंजन और गियरबॉक्स नई वरना में दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन का ऑप्शन है। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन 115PS की पावर, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन 120PS की पावर जेनरेट करता है। टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से लैस है। 1.5-लीटर वाले पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल के साथ iVT और 1.5-लीटर डीजल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प हैं।

No comments:

Post a Comment