Wednesday, May 20, 2020

BMW ला रहा 2 धांसू मोटरसाइकल, जानें डीटेल May 20, 2020 at 04:33AM

नई दिल्ली BMW भारतीय बाजार में दो नई बाइक और ला रहा है। ये दोनों मोटरसाइकल कल यानी 21 मई को भारत में लॉन्च होंगी। बीएमडब्ल्यू ने F 900 सीरीज की इन बाइक्स को मिलान में हुए 2019 EICMA मोटर शो में प्रदर्शित किया था। लॉन्चिंग के तुरंत बाद इनकी बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है, जबकि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इनकी डिलिवरी शुरू होने में समय लग सकता है। F 900 R कंपनी की नई स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकल है, जबकि F 900 XR अडवेंचर स्पोर्ट्स टूरर बाइक है। दोनों मोटरसाइकल में एक ही चेसिस और एक ही इंजन है। हालांकि, स्टाइलिंग, राइडिंग पोजिशन और सस्पेंशन ट्रैवल समेत कुछ अन्य खूबियों के मामले में दोनों अलग-अलग हैं। BMW की इन दोनों बाइक्स में नया 895cc, इनलाइन-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 105hp की पावर और 6,500rpm पर 92Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। BMW F 900 R बाइक 3.6 सेकंड में, जबकि F 900 XR मोटरसाइकल 3.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इनकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स इंटरनैशनल मार्केट में ये बाइक्स दो वेरियंट में उपलब्ध हैं। बेस वेरियंट में दो राइडिंग मोड (रोड और रेन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ के साथ 6.5-इंच TFT स्क्रीन और एलईडी हेडलाइट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप वेरियंट्स में कॉर्नरिंग एबीएस और की-लेस इग्निशन समेत अन्य फीचर्स मिलेंगे। कितनी हो सकती है कीमत?F 900 R की कीमत 9.7-10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। मार्केट में इसकी टक्कर KTM 790 Duke, Kawasaki Z900, Ducati Monster 821 और Triumph Street Triple R जैसी बाइक से होगी। BMW F 900 XR की कीमत 11-12 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment