नई दिल्ली।इंडियन टू-वीलर मार्केट दुनिया के सबसे बड़े टू-वीलर मार्केट में से एक है। देश में ज्यादातर सेगमेंट में बाइक मौजूद हैं और नई बाइक भी आ रही हैं। भारत में मिड-प्रीमियम सेगमेंट में इस साल 4 शानदार बाइक आने वाली हैं। इनकी कीमत 3 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। आइए आपको इन चारों धांसू बाइक के बारे में बताते हैं।कावासाकी की यह शानदार स्पोर्ट्स बाइक लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च होने वाली है। इसे अक्टूबर में बाजार में उतारा जा सकता है। फुल-फेयर्ड डिजाइन वाली इस बाइक में ब्लैक अलॉय वील्ज, स्प्लिट हेडलाइट और एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेंगे। अपडेटेड निन्जा 300 में BS6-कम्प्लायंट 296cc, पैरलल-ट्विन इंजन होगा, जो 39bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।
BMW की यह अडवेंचर-टूरर बाइक इस साल अगस्त-सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। अपडेटेड बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 313cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 34bhp की पावर और 27.3Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेमी-फेयर्ड डिजाइन वाली यह बाइक अप-स्वेप्ट एग्जॉस्ट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अलॉय वील्ज के साथ आएगी।
BMW भारतीय बाजार में अपनी इस बाइक का भी अपग्रेडेड मॉडल लाने वाला है। अपडेटेड BMW G 310 R को अपडेटेड G310 GS के साथ ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें भी बीएस6 कम्प्लायंट 313cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 34bhp की पावर और 27.3Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्ट्रीट-नेकेड बाइक के बीएस6 मॉडल की कीमत 2.70 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
पढ़ें: टाटा का धांसू ऑफर, 5 हजार EMI पर नई कार
केटीएम अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक का न्यू-जेनरेशन मॉडल लाने वाला है। नई आरसी 390 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है। न्यू-जेनरेशन मॉडल को नवंबर 2020 में होने वाले EICMA ऑटो शो में पेश किए जाने की उम्मीद है, जबकि इसकी लॉन्चिंग 2021 की शुरुआत में हो सकती है। नई आरसी 390 बाइक नए फ्रंट लुक और साइड फेयरिंग के साथ आएगी। बाइक नए फेम पर आधारित होगी। इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 373.3cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 42.9bhp की पावर और 36Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 2.65 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।
(सभी फोटो: मौजूदा मॉडल)
पढ़ें: ऑल्टो, डिजायर... मारुति की कारों पर बंपर छूट
No comments:
Post a Comment