Tuesday, May 19, 2020

होंडा की प्रीमियम कार में अब सिर्फ पेट्रोल इंजन May 19, 2020 at 02:40AM

नई दिल्लीBS6 सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी। होंडा की इस प्रीमियम हैचबैक का मौजूदा मॉडल साल 2015 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है। बीएस4 वर्जन में यह कार 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती थी। पेट्रोल इंजन के साथ मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शन, जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। ये दोनों इंजन बीएस6 वर्जन में होंडा अमेज में उपलब्ध हैं। मगर को कंपनी सिर्फ बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने की तैयारी में है। दरअसल, होंडा कार्स इंडिया अपनी पावरट्रेन स्ट्रैटिजी पर काम कर रही है। 2019-20 में होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री में करीब 80 पर्सेंट पेट्रोल और 20 पर्सेंट डीजल कारें थी। हालांकि, यह ट्रेंड हर सेगमेंट में अलग-अलग रहा। इसे देखते हुए कंपनी ने फैसला लिया है कि वह बीएस6 लाइन-अप में ग्राहकों की पसंद के अनुसार स्पेसिफिक सेगमेंट में डीजल मॉडल ऑफर करेगी। होंडा की 4-मीटर से छोटी तीन कारें- WR-V, Amaze और Jazz आती हैं। कंपनी ने कहा है कि इनमें डब्ल्यूआर-वी और अमेज के डीजल मॉडल की डिमांड अच्छी रही है, इसलिए इन्हें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में पेश किया जा रहा है। वहीं, जैज के खरीदार पेट्रोल मॉडल बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते इसे सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा। अपग्रेडेड इंजन और फ्रेश स्टाइलिंगअपडेटेड होंडा जैज में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार को फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इस प्रीमियम हैचबैक में कुछ नए फीचर भी शामिल किए जाएंगे। बीएस6 जैज में एलईडी हेडलाइट्स मिलने की उम्मीद है। कब होगी लॉन्च?होंडा ने बीएस6 जैज का टीजर लॉकडाउन से पहले ही जारी किया था। कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते इसकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्द इसे बाजार में उतार दिया जाएगा। की मार्केट में टक्कर मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टाटा अल्ट्रॉज और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कारों से होगा।

No comments:

Post a Comment