Sunday, April 19, 2020

यामाहा के इस स्कूटर की पहली बार बढ़ी कीमत April 19, 2020 at 03:30AM

नई दिल्लीYamaha Fascino 125 महंगा हो गया है। पिछले साल दिसंबर में यह स्कूटर लॉन्च हुआ था और लॉन्चिंग के बाद पहली बार इसकी कीमत बढ़ी है। स्कूटर के सभी वेरियंट की कीमत में 800 रुपये का इजाफा हुआ है। दाम बढ़ने के बाद अब ड्रम ब्रेक वेरियंट की कीमत 67,230 और ड्रम ब्रेक डीलक्स वेरियंट की 68,230 रुपये हो गई है। इसी तरह, अब डिस्क ब्रेक वेरियंट 69,730 रुपये और डिस्क ब्रेक डीलक्स वेरियंट 70,730 रुपये का हो गया है। Yamaha Fascino 125 कंपनी के बंद हो चुके स्कूटर Fascino 110 का सक्सेसर है, जो ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। स्कूटर का ज्यादा प्रीमियम डीलक्स वेरियंट ब्लैक-आउट फिनिश के साथ आता है, जो स्कूटर की ओवरऑल अपील को बढ़ाता है। इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच और 21-लीटर अंडरसीट कम्पार्टमेंट जैसे फीचर हैं। पावर और सस्पेंशन Fascino 125 में 125cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8hp का पावर और 9.7Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। पढ़ें: ब्रेकिंग के इस स्कूटर का फ्रंट वील 12-इंच का और रियर वील 10-इंच का है। दोनों तरफ ड्रम ब्रेक स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में डिस्क ब्रेक ऑप्शन उपलब्ध है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है। Yamaha Fascino 125 की मार्केट में टक्कर होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर से है। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment