Sunday, April 19, 2020

TVS के सस्ते स्कूटर को मिला पावरफुल इंजन, नए फीचर्स April 18, 2020 at 10:23PM

नई दिल्ली दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस के Scooty Pep+ स्कूटर को पहले से पावरफुल इंजन मिल गया है और इसमें नए फीचर्स जुड़ गए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही बीएस6 इंजन वाली Scooty Pep+ की कीमत का ऐलान किया था। कंपनी ने उस समय कीमत तो बताई थी, हालांकि नए इंजन वाले स्कूटर के फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी। कंपनी ने स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 51,754 रुपये, जबकि दोनों अन्य वेरियंट की कीमत 52,954 रुपये रखी है। बीएस4 के मुकाबले टीवीएस के इस स्कूटर की कीमत में 6,700 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। पहले से पावरफुल इंजन टीवीएस के इस स्कूटर में 87.8 सीसी का इंजन दिया गया है। अब यह इंजन 5.36hp की पावर और 6.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बीएस4 मॉडल के मुकाबले पावर 5hp और टॉर्क 5.8Nm ज्यादा है। स्कूटर का वजन पहले ही तरह 95kg ही रखा गया है। पावर बढ़ाने के अलावा कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं। अब इस स्कूटर में फ्रंट मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, पहले से ज्यादा यूटिलिटी स्पेस और साइड स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा टीवीएस Scooty Pep+ को पहले जैसा ही रखा गया है। बीएस6 कुल 7 कलर में उपलब्ध है। इसमें दो नए कलर- कोरल मैट और ऐक्वा मैट आए हैं। इनके अलावा यह रिवाइविंग रेड, ग्लिटरी गोल्ड, फ्रॉस्टेड ब्लैक, नीरो ब्लू और प्रिसेंस पिंक कलर में आता है। कंपनी का यह स्कूटर अपने कम वजन और छोटे साइज के कारण महिलाओं में काफी पॉप्युलर रहा है।

No comments:

Post a Comment