Sunday, April 19, 2020

नई Hyundai Verna का कितना है माइलेज, यहां जानें डीटेल April 19, 2020 at 06:10AM

नई दिल्ली ह्यूंदै अपनी पॉप्युलर कार वरना (Hyundai Verna) का फेसलिफ्ट वर्जन ला रही है। वरना की लॉन्चिंग कोरोना वायरस की वजह से टल गई है, लेकिन जैसे ही सब कुछ ठीक होगा तो इसे लॉन्च किया जाएगा। इस कार के वेरियंट्स से लेकर इंजन और कीमत के बारे में कई खबरें आ चुकी हैं। अब इस कार के माइलेज से जुड़ी जानकार सामने आई है। ह्यूंदै वरना फेसलिफ्ट में बीएस6 कम्प्लायंट नए इंजन मिलेंगे। कार में 1.5-लीटर के पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे, जो नई क्रेटा से लिए गए हैं। यह कार कुल 11 वेरियंट्स के साथ मार्केट में दस्तक देने वाली है। नई क्रेटा किस वर्जन की कितनी माइलेज
वर्जन इंजन गियरबॉक्स माइलेज
1.5 पेट्रोल MT 4 सिलिंडर, 1497 cc 6 स्पीड मैनुअल 17.7 kmpl
1.5 पेट्रोल MT 4 सिलिंडर, 1497 cc CVT 18.45 kmpl
1.0 पेट्रोल AT 3 सिलिंडर, 998 cc, टर्बो पेट्रोल 7 स्पीड, ड्यूल क्लच ऑटो 19.2 kmpl
1.5 डीजल MT 4 सिलिंडर, 1493 cc, टर्बो डीजल 6 स्पीड मैनुअल 25 kmpl
1.5 डीजल AT 4 सिलिंडर, 1493, टर्बो डीजल 6 स्पीड, टॉक कनवर्टर ऑटो 21.3 kmpl
कीमत भी हो चुकी है लीक पेट्रोल वेरियंट्स की कितनी कीमत 1.5 लीटर पेट्रोल S - 9,30,585 रुपये 1.5 लीटर SX- 10,70,389 रुपये 1.5 लीटर SX(O)- 12, 59,900 रुपये 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल DCT SX(O)- 13,99,000 रुपये डीजल वेरियंट्स की कीमत 1.5L डीजल S- 10,65,585 रुपये 1.5L डीजल SX- 12, 05,389 रुपये 1.5L डीजल SX(O)- 13,94,900 कार में होंगे कॉस्मेटिक बदलाव वरना के फेसलिफ्ट में इंटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। यह नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी, जो ब्लूलिक टेक्नॉलजी से लैस होगा। ब्लूलिंक टेक्नॉलजी में सेफ्टी, सिक्यॉरिटी, रिमोट ऐक्सेस, वीइकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, लोकेशन-बेस्ड सर्विस और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कैटिगरी के तहत 45 कनेक्टेड कार फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कार में कलर टीएफटी के साथ डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल, वायरलेस फोन चार्जर, इको कोटिंग, रियर यूएसबी चार्जर और Arkamys प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर होंगे।

No comments:

Post a Comment