Friday, February 28, 2020

होंडा के BS6 मॉडल्स की रेकॉर्ड सेल, बेचे 3 लाख से ज्यादा वीकल February 27, 2020 at 10:01PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे। HMSI सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा अब 3 लाख से ज्यादा कस्टमर्स होंडा की अडवांस्ड टेक्नॉलजी जैसे eSP, ACG स्टार्टर का अनुभव ले रहे हैं। होंडा के टू वीलर्स के साथ 6 साल की वॉरंटी होंडा अपने टू वीलर्स के सात 6 इयर वॉरंटी पैकेज देती है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ 3 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेट वॉरंटी मिलती है। कंपनी आने वाले समय में अपनी BS6 लाइनअप में नए मॉडल्स पेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी BS6 होंडा शाइन कंपनी ने पिछले हफ्ते ही BS6 इंजन के साथ होंडा शाइन लॉन्च की थी। BS6 इंजन के साथ आई होंडा साइन में नया 5 स्पीड ट्रांसमिशन और फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। नया इंजन 7500 rpm पर 10.72 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 10.9Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नए BS6 कंप्लायंट 125cc इंजन में साइलेंट स्टार्टर के साथ इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) दिया गया है। कंपनी का कहना है कि नए 125cc इंजन के कारण बाइक 14 फीसदी ज्यादा फ्यूल इफीशिएंट है। 1 अप्रैल से लागू होंगे नए BS6 एमिशन नॉर्म्स भारत में 1 अप्रैल से नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे। इसलिए सभी ऑटोमोबाइल ब्रैंड्स अपने मॉडल्स को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर रहे हैं। 1 अप्रैल से भारत में BS4 वीकल्स की सेल भी बंद हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment