Friday, February 28, 2020

BS6 इंजन के साथ आई Honda Unicorn 160, जानें नई कीमत February 27, 2020 at 11:34PM

नई दिल्ली होंडा मोटरसाइकल्स एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने अपनी पॉप्युलर यूनिकॉर्न मोटरसाइकल को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 2020 को 93,593 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। BS6 इंजन के चलते इस बाइक की कीमत भी कंपनी ने बढ़ा दी है। नई यूनिकॉर्न अपने आउटगोइंग मॉडल से 13,500 रुपये महंगी है। यह बाइक सिर्फ एक ही वेरियंट में उपलब्ध होगी। जिसका यह मतलब भी है कि कंपनी इस बाइक का 150cc वर्जन को बंद कर रही है। अब यह बाइक सिर्फ 160cc ऑप्शन में उपलब्ध होगी। मिलेगा पहले से बेहतर परफॉर्मेंस Unicorn 160 BS6 में कंपनी ने सिर्फ इंजन ही अपग्रेड नहीं किया बल्कि बाइक की स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है। नई यूनिकॉर्न में इंजन किल स्विच भी दिया गया है। लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेजिंडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'नए अडवांस्ड PGM-FI HET 160 cc इंजन ज्यादा पावर डिलिवर करता है जिससे यूनिकॉर्न BS6 होंडा के विश्वास के साथ ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देगी। ' यूनिकॉर्न BS6 इंजन की खूबियां होंडा यूनिकॉर्न 160 BS6 में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्शन और होंडा ईको टेक्नॉलजी (HET) के साथ आता है। यह इंजन 12.73 bhp पावर और 14Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह टॉर्क बाइक के आउटगोइंग मॉडल से ज्यादा है। आउटगोइंग मॉडल में 12.8 टॉर्क मिलता है। बाइक में 3D होंडा लोगो का इस्तेमाल किया गया है। अब इस बाइक में पहले 8mm ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। वहीं बाइक में सीट की लंबाई में 24mm बढ़ा दी गई है। बाइक में किल इंजन स्विच भी दिया गया है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा। होंडा के BS6 वीकल्ज की रेकॉर्ड सेल HMSI) ने रेकॉर्ड सेल दर्ज करते हुए 3 लाख से ज्यादा BS6 वीकल सेल किए हैं। होंडा की BS6 लाइनअप में अब कुल 5 मॉडल BS6 इंजन वाले हैं। इसमें Activa 125 BS-VI, SP 125, Activa 6G, Dio BS-VI और Shine BS-VI शामिल है। कंपनी ने यह घोषणा भी कर दी है कि अब कंपनी ने BS4 मॉडल्स का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए एमिशन नॉर्म्स लागू होंगे।

No comments:

Post a Comment