Friday, February 28, 2020

Revolt की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई महंगी, जानें नई कीमत February 28, 2020 at 08:19PM

नई दिल्ली पुणे और दिल्ली में रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इन दो बड़े शहरों में बाइक की शानदार सफलता को देखते हुए अब कंपनी दूसरे शहरों में दस्तक देने जा रही है। दिल्ली, पुणे के बाद रिवोल्ट ई-मोटरसाइकल्स अब चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी उपलब्ध होगी। हालांकि, इससे पहले कंपनी ने अपनी Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक महंगी कर दी है। कंपनी आज अहमदाबाद में अपनी बाइक लॉन्च करेगी। इसके बाद 2 मार्च को हैदराबाद में और 5 मार्च को चेन्नई में रिवोल्ट ई-बाइक्स लॉन्च करेगी। रिवोल्ट मोटर्स ने बढ़ाई कीमत बाकी शहरों में लॉन्च से पहले कंपनी ने RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बढ़ा दी है। अब इस बाइक की नई कीमत 1,03,999 रुपये हो गई है जो पहले 98,999 रुपये थी। यह प्राइस हाइक वन टाइम पेमेंट ऑप्शन के लिए है। इसके अलावा यह बाइक बुक करने के लिए 3,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। 4G LTE सिम से लैस है बाइक इलेक्ट्रिक बाइक गुरुग्राम की स्टार्ट-अप कंपनी Revolt Intellicorp का पहला प्रॉडक्ट है। बाइक दो कलर ऑप्शन- रेबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है। रिवोल्ट आरवी400 स्मार्ट बाइक है, यानी इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। इनमें बाइक लोकेशन, जिओ फेंसिंग, टेलेमैटिक्स और साउंड सिलेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4 प्री-लोडेड मोटरसाइकल साउंड्स दिए गए हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद का साउंड सिलेक्ट कर सकते हैं। बाइक में इन प्री-लोडेड साउंड्स को आप मोबाइल में रिंगटोन की तरह बदल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ओवर द एयर अपडेट्स के माध्यम से साउंड के और अधिक ऑप्शन दिए जाएंगे। रिवोल्ट आरवी400 बाइक 4G LTE सिम से लैस है, जिससे इसके सभी इंटरनेट आधारित फीचर्स काम करते हैं। रिवोल्ट RV300 भी कर सकते हैं बुक रिवोल्ट RV300 बाइक बुक करने के लिए आपको 2,999 रुपये का बुकिंग अमाउंट देना होगा। वहीं इसके अलावा आपको रजिस्ट्रेशन/RTO, इंश्योरेंस, स्मार्ट कार्ड, 3 साल की 4G कनेक्टिविटी के लिए अनिवार्य शुल्क भी देना होगा। RV300 इलेक्ट्रिक बाइक छोटा मॉडल है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी।

No comments:

Post a Comment