Tuesday, February 18, 2020

आ गईं नई हीरो पैशन प्रो और ग्लैमर, जानें कीमत February 18, 2020 at 12:33AM

नई दिल्ली ने मंगलवार को अपनी दो बाइक और के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए। दोनों बाइक्स नई स्टाइलिंग, नए फीचर और नए इंजन के साथ आई हैं और अब कम्प्लायंट हैं। हीरो की ये दोनों बाइक दो वेरियंट (ड्रम और डिस्क) में उपलब्ध हैं। की कीमत 64,990 और 67,190 रुपये, जबकि की 68,900 और 72,400 रुपये है। दोनों मोटरसाइकल में कंपनी की एक्ससेंस फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी दी गई है, जो ज्यादा माइलेज, बेहतर अक्सेलरेशन और स्मूद राइडिंग देने में मदद करती है। नई पैशन प्रो और ग्लैमर में नए इंजन दिए गए हैं। पैशन प्रो में बीएस6 कम्प्लायंट 110 cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.02 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। हीरो का कहना है कि पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड पैशन प्रो में 9 पर्सेंट ज्यादा पावर और 22 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क मिलता है। दूसरी ओर, अपडेटेड ग्लैमर में 125cc सिंगल-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले 19 पर्सेंट ज्यादा पावर देता है। ग्लैमर के पुराने मॉडल में 11.5 bhp का पावर और 11 Nm पीक टॉर्क मिलता है। ग्लैमर का इंजन अब 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, जबकि पहले 4-स्पीड यूनिट मिलती थी। पैशन प्रो की स्टाइलिंग लुक की बात करें, तो अपडेटेड पैशन प्रो की स्टाइलिंग नई है। इसमें 4 नए कलर ऑप्शन मिलेंगे। बाइक में रिवाइज्ड हेडलैम्प, नया H-पैटर्न टेललैम्प और ब्लैक अलॉय वील्ज दिए गए हैं। अपडेटेड पैशन प्रो को नए डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है, जो बाइक के वजन (कर्ब वेट) को कम करता है। कम वजह से बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा। नई पैशन प्रो में पहले के मुकाबले 25mm लंबा वीलबेस, 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर राइड क्वालिटी के लिए लॉन्ग टैवल सस्पेंशन मिलता है। पढ़ें: नई ब्लैमर में क्या अलग? अपडेटेड ग्लैमर भी 4 कलर ऑप्शन में आई है। बाइक में नए 5-स्पोक अलॉय वील्ज, रियलटाइम माइलेज के साथ डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और i3 टेक्नॉलजी दी गई है। हीरो का दावा है कि नई ग्लैमर के फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल में 14 पर्सेंट और रियर सस्पेंशन ट्रैवल में 10 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस अब 180 mm है, जो पहले 150 mm था। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment