Tuesday, February 18, 2020

नई मारुति इग्निस पुराने मॉडल से कितनी अलग, जानें February 18, 2020 at 07:56PM

नई दिल्ली मारुति सुजुकी ने मंगलवार को भारत में नई इग्निस (Ignis) लॉन्च की थी। नई इग्निस की डिजाइन में मामूली बदलाव के साथ कुछ फीचर अपग्रेड्स भी दिए गए हैं। नई मारुति इग्निस दो नए कलर ऑप्शन में के साथ बजार में उतारी गई है। यह कार ल्यूसेंट ऑरेंज और फिरोजा ब्लू कलर स्कीम के साथ खरीदी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार को तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में भी पेश किया है। इनमें ब्लैक के साथ नेक्सा ब्लू, ब्लैक के साथ ल्यूसेंट ऑरेंज और सिल्वर के साथ नेक्सा ब्लू कलर शामिल हैं। यहां हम आपको नई इग्निस में किए गए 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं जो इसे पुराने मॉडल से अलग बनाते हैं। 1. पुराने मॉडल से महंगी है नई इग्निस बात करें नई इग्निस की कीमत की तो यह पुराने मॉडल से 6,000 रुपये महंगी है। नए मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपये से शुरू है। टॉप वेरियंट की कीमत 7.20 लाख रुपये है। वहीं इग्निस के पुराने मॉडल की कीमत 4.83 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच है। 2. बदल गया इग्निस का फ्रंट लुक नई इग्निस के फ्रंट लुक में काफी बदलाव किए गए हैं। 2020 मारुति इग्निस में ग्रिल को नया डिजाइन दिया गया है जो देखने में एस-प्रेसो मिनी एसयूवी की तरह लगता है। कार के फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव किया गया है। कार दो कस्टमाइजेशन ऑप्शन स्कॉर्चर (Scorcher) और एक्रोपॉलिस (Acropolis) के साथ आती है। 3. नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध मारुति की नई इग्निस दो नए कलर ऑप्शन के साथ आती है। यह कार टर्किश ब्लू और लूसेंट ऑरेंज में खरीदी जा सकती है। इसके अलावा यह कार तीन नए ड्यूल टोन कलर नेक्सा ब्लू विद सिल्वर, ब्लू विद ब्लैक और लूसेंट ऑरेंज विद ब्लैक में भी उपलब्ध है। 4. इग्निस फेसलिफ्ट में है अपडेटेड इंटीरियर बात करें इस कार के इंटीरियर की तो इसमें नया 7.0 इंच टचस्क्रीन मारुति लेटेस्ट स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेंटमेंट सिस्टम दिया गया है जो स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन और वॉइस कमांड रिकग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 5.BS6 कंप्लायंट इंजन से लैस है 2020 इग्निस मारुति ने नई इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 82 bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। बात करें इस इंजन की फ्यूल इकॉनमी की तो यह BS6 कंप्लायंट इंजन 20.89kmpl की माइलेज देता है।

No comments:

Post a Comment