Tuesday, February 18, 2020

हीरो लाया नई बाइक, पल्सर-अपाचे को टक्कर February 17, 2020 at 10:45PM

नई दिल्ली ने मंगलवार को अपनी एक नई बाइक Hero से पर्दा उठाया। यह कंपनी की पहली 160cc इंजन वाली बाइक और एक्सट्रीम रेंज की तीसरी मोटरसाइकल है। एक्सट्रीम रेंज में हीरो पहले से Xtreme 200R और फुल-फेयर्ड Xtreme 200S बाइक्स बेचता है। वहीं, नई बाइक Xtreme 160R की बात करें, तो मार्केट में इसकी टक्कर बजाज पल्सर NS160, सुजुकी जिक्सर और टीवीएस अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी। बाइक Xtreme 1R कॉन्सेप्ट पर आधारित है। इस कॉन्सेप्ट को साल 2019 में इटली के मिलान शहर में हुए EICMA 2019 मोटर शो में पेश किया गया था। एक्सट्रीम 160आर नेकेड बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है। पावर हीरो की इस नई बाइक में BS6-कम्प्लायंट 160cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। हीरो का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। फीचर्स इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर मिलेंगे। बाइक में फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हीरो ने इसमें साइड-स्टैंड-डाउन इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया है। बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज हैं और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। एक्सट्रीम 160आर का वजन (कर्ब वेट) 138.5 किलोग्राम है। इसके फ्रंट में 37mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप अजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। पढ़ें: कब होगी लॉन्च? हीरो एक्सट्रीम 160आर दो वेरियंट में बाजार में उतारी जाएगी, जिनमें फ्रंट डिस्क और ड्यूल डिस्क (फ्रंट व रियर डिस्क) वेरियंट शामिल हैं। दोनों वेरियंट में सिंगल चैनल एबीएस मिलेगा। बाइक तीन कलर ऑप्शन (ग्रे-वाइट, ग्रे-ब्लू और ग्रे-स्पोर्ट्स रेड) में आएगी। हीरो की यह नई बाइक मार्च में लॉन्च होगी। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment