Thursday, February 13, 2020

TVS का धांसू स्कूटर हुआ महंगा, जानें नई कीमत February 13, 2020 at 12:47AM

नई दिल्ली 125 का मॉडल आ गया है। की शुरुआती कीमत 65,975 रुपये है। बीएस4 मॉडल की तरह बीएस6 मॉडल भी तीन वेरियंट (ड्रम, डिस्क और रेस एडिशन) में उपलब्ध है। वहीं, बीएस4 मॉडल के मुकाबले बीएस6 एनटॉर्क स्कूटर की कीमत करीब 10 हजार रुपये ज्यादा है। टीवीएस ने अभी अपडेटेड एनटॉर्क को ऑफिशली लॉन्च नहीं किया है, लेकिन वेबसाइट पर इसकी कीमत अपडेट कर दी गई है। बीएस6 मॉडल में अपडेटेड इंजन के अलावा स्टाइलिंग और फीचर में कोई बदलाव हुए हैं या नहीं, इसकी जानकारी स्कूटर की लॉन्चिंग के समय सामने आएगी। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि बीएस6 स्कूटर में कुछ नए फीचर मिलेंगे। साथ ही इसकी डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पावर 125 में 124.79 cc का इंजन है। बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के बीएस6 वर्जन में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिए जाने की उम्मीद है, जबकि बीएस4 में कार्ब्यूरेटर सिस्टम मिलता है। नई टेक्नॉलजी शामिल होने की वजह से बीएस6 वर्जन में इंजन का आउटपुट थोड़ा प्रभावित हो सकता है। टीवीएस एनटॉर्क 125 के बीएस4 और बीएस6 मॉडल की कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली)
वेरियंट BS6 कीमत BS4 कीमत अंतर
ड्रम 65,975 रुपये 59,462 रुपये 6,513 रुपये
डिस्क 69,975 रुपये 59,995 रुपये 9,980 रुपये
रेस एडिशन 72,455 रुपये 64,925 रुपये 7,530 रुपये
पढ़ें: बता दें कि एनटॉर्क 125 टीवीएस का काफी पॉप्युलर स्कूटर है। लॉन्चिंग के 7 महीने से भी कम समय में इस स्कूटर ने 1 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था। पहले की तरह बीएस6 एनटॉर्क का मार्केट में मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 जैसे स्कूटर्स से रहेगा। पढ़ें:

No comments:

Post a Comment