Thursday, February 13, 2020

आ रही ज्यादा पावरफुल ग्रैंड i10 नियोस, जानें कीमत February 13, 2020 at 08:46PM

नई दिल्ली कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) अपनी पॉप्युलर हैचबैक का ज्यादा पावरफुल वेरियंट ह्यूंदै ग्रैंड i10 नियोस टर्बो (Hyundai Grand i10 Nios turbo) ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। हालांकि यह वेरियंट लॉन्च होने में अभी कुछ हफ्तों का समय बाकी है लेकिन लॉन्च से पहले ग्रैंड i10 के इस वेरियंट की कीमत सामने आ गई है। इस कार कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है। टर्बो इंजन वाले वेरियंट की कीमत स्टैंडर्ड वेरियंट से ज्यादा है। ग्रैंड i10 नियोस की कीमत लीक हुए डॉक्यूमेंट के मुताबिक Grand i10 Nios Turbo पेट्रोल दो वेरियंट में लॉन्च की जाएगी। यह कार Sportz और Sportz DT (ड्यूल टोन) वेरियंट में लॉन्च की जाएगी जिनकी कीमत क्रमश: 7.68 लाख रुपये और 7.73 लाख रुपये है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कीमत के बारे में कोई जानकारी ऑफिशली नहीं दी है। इंजन और पावर Grand i10 Nios Turbo में 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसी इंजन का इस्तेमाल ह्यूंदै की ऑरा में किया जाता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। ग्रैंड आई10 नियोस की खूबियां यह कार भारत में अगस्त में लॉन्च की गई थी। ग्रैंड आई10 नियोस का इंटीरियर को वाइट-ब्लैक ड्यूल टोन ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें आपको ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट-की जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इस कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इमर्जेंसी स्टॉप सिग्नल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन (पैदल यात्री सुरक्षा) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन का माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन में 20.7 किलोमीटर और एएमटी में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। डीजल इंजन का माइलेज मैन्युअल और एएमटी में 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर है।

No comments:

Post a Comment